Monthly Salary Of ISRO Scientists: इसरो- ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईज़ेशन) में काम करना बहुत गौरव की बात है. हमें पता है कि इसरो में काम करने वाले वैज्ञानिक, इंजीनियर और चीफ़ यहां काम करते हैं. उनकी दिन-रात की लगन और मेहनत से ही आज मंगलयान, चंद्रयान जैसे मिशन को अंजाम दिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसरो में काम करने वाले वैज्ञानिकों की सैलरी (ISRO Salary) कितनी होती है. अगर नहीं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उनकी सैलरी बताएंगे. (ISRO Scientist Salary)
ये भी पढ़ें: ISRO Chief S Somanath: जानिए कौन हैं ये ‘रॉकेट वैज्ञानिक’, जिन्हें मिली है इसरो की कमान
आइए बताते हैं आपको इसरो के वैज्ञानिकों की सैलरी कितनी है (Salary Of ISRO Scientists)-
Base Salary Of New ISRO Scientist
इसरो में जो भी कैंडिडेट भर्ती होता है, नियुक्ति के लिए उन्हें कुछ प्रक्रियाओं से गुज़रना पड़ता है. उसके बाद उनकी भर्ती होती है. बता दें कि नियुक्ति के बाद उनकी बेस सैलरी 15,600 – 39,100 हज़ार प्रति माह होती है. जिसके अलावा भी उन्हें अन्य तरह के Allowance मिलते हैं. जैसे ट्रांसपोर्ट, DA (Dearness Allowance), House Rent Allowance (HRA), Retirement Allowance इत्यादि.
हर साल इसरो कई विभागों में वैज्ञानिकों/इंजीनियर की नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकालती है. इतना ही नहीं देश के लिए काम करने वाले इन वैज्ञानिकों की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति ठीक हो, इसका भी इसरो पूरा-पूरा ध्यान रखती है.
Full Salary Of ISRO Scientists
1- प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की सैलरी इसरो में 75,500-80,000 हज़ार रुपये है.
2- उत्कृष्ट वैज्ञानिक की सैलरी इसरो में 67,000-79,000 हज़ार रुपये है.
3- वैज्ञानिक/इंजीनियर- H&G की सैलरी इसरो में 37,400- 67,000 हज़ार रुपये है.
4- वैज्ञानिक/इंजीनियर-SG की सैलरी इसरो में 37,400- 67,000 हज़ार रुपये है.
5- वैज्ञानिक/इंजीनियर-SF की सैलरी इसरो में 37,400- 67,000 हज़ार रुपये है.
6- वैज्ञानिक/इंजीनियर-SE&SD की सैलरी इसरो में 15,600- 39,100 हज़ार रुपये है.
ISRO Scientist Pay Scale After 7th Pay Commission-
भारत सरकार द्वारा एक वेतन कमीशन शुरू किया गया, जिसमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन स्ट्रक्चर में बदलाव किये किये गए. वहीं इस 7th Pay Commission के बाद इसरो के वैज्ञानिकों और इंजीनियर की सैलरी में भी बदलाव किए गए थे. जिसमें 15,600 रुपये का प्रति माह सैलरी में 6,600 रुपये के ग्रेड वेतन बढ़ गया. इसरो वैज्ञानिक की मैक्सिमम प्रति माह सैलरी 80,000 रुपये है.
वैज्ञानिक/इंजीनियर- H&G की 7th Pay Commission के बाद वेतन 10,000 हज़ार रुपये बढ़ा है.
वैज्ञानिक/इंजीनियर-SG की 7th Pay Commission के बाद वेतन 8,900 हज़ार रुपये बढ़ा है.
वैज्ञानिक/इंजीनियर-SF की 7th Pay Commission के बाद वेतन 8,700 हज़ार रुपये बढ़ा है.
वैज्ञानिक/इंजीनियर-SE की 7th Pay Commission के बाद वेतन 7,600 हज़ार रुपये बढ़ा है.
वैज्ञानिक/इंजीनियर-SD की 7th Pay Commission के बाद वेतन 6,600 हज़ार रुपये बढ़ा है.
What Is The Salary Of ISRO Chairman S.Somnath-
आइए बताते हैं कि इसरो के चेयरमैन एस.सोमनाथ की सैलरी कितनी है-
एस.सोमनाथ को वाहन डिजाइनों की लॉन्चिंग में अपना योगदान देने के लिए जाना जाता है. साथ ही वो चौथे मलयाली हैं, जो इसरो के चेयरमैन बने हैं. जिनकी प्रति माह सैलरी 2.5 लाख रुपये है और सालाना इनकम 1 करोड़ के लगभग है.
What Is The Salary Of ISRO Associate Director John Mathew-
जॉन मैथ्यू इसरो के एसोसिएट डायरेक्टर हैं. जिनकी सैलरी 22 से 24 लाख रुपये सालाना है. यानी क़रीबन 1,83,000 प्रति माह.
(नोट- इसरो में कार्यरत लोगों की सैलरी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताई गई है.)