Kanwar Yatra 2023: आप सभी ने बचपन में त्रेता युग के श्रवण कुमार (Shravana Kumara) की कहानी तो सुनी ही होगी, जो अपने नेत्रहीन माता-पिता को कंधे पर उठाकर ‘सत्य की खोज’ में निकला था. श्रवण कुमार के माता-पिता पूरी दुनिया अपने बेटे की आंखों से ही देख पाए थे. लेकिन आज हम आपको कलियुग के 3 श्रवण कुमार से मिलाने जा रहे हैं, जो श्रवण कुमार की तरह ही अपने नेत्रहीन माता-पिता को लेकर ‘कांवड़ यात्रा’ पर निकले हैं.

ये भी पढ़िए: मिलिए कलियुग के ‘श्रवण कुमार’ से, जिसने दादा-दादी को कंधों पर उठाकर की 190 किमी की कांवड़ यात्रा

कलियुग के ये 3 श्रवण कुमार बांस के दो किनारों पर रस्सी के सहारे खटोले बांधकर उसमें अपने नेत्रहीन माता-पिता को बैठाकर तीर्थयात्रा पर निकले हैं. ये तीनों भाई अपने माता-पिता को हाथरस के सासनी से बालेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करवाने चले थे. 3 भाईयों की ये तिगड़ी अपने माता-पिता को गंगा स्नान कराकर ही दम लिया.

jara

माता-पिता को कंधे पर बैठाकर कराई यात्रा

75 वर्षीय नेत्रहीन बदन सिंह बघेल और उनकी पत्नी अनार देवी बघेल हाथरस के हरी नगर कॉलोनी में रहते हैं. उनके तीन बेटे हैं विपिन, रमेश और योगेश. उम्र के इस पड़ाव में माता-पिता की बस एक ही ख़्वाहिश थी कि सावन के इस पावन महीने में उनके तीनों बेटे उन्हें गंगा स्नान लेकर जाएं. इसके बाद बच्चों ने भी माता-पिता की इस ख़्वाहिश को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

News18

ये भी पढ़िए: 13 साल से एक पैर पर कांवड़ ला रहा है ये शिव बाबा का भक्त, हौसला देख कर कहोगे, ‘बम बम भोले’

दरअसल, इन तीनों भाईयों ने अपनी पत्नियों के साथ बुजुर्ग माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर हाथरस से 85 किलोमीटर दूर बुलंदशहर के रामघाट गंगा तक की पैदल यात्रा की. तीनों भाईयों ने 12 जुलाई को यात्रा शुरू की थी और 16 जुलाई की रात 9 बजे वापस अपने घर पहुंचे. ये सभी रामघाट गंगा तट पर माता-पिता को स्नान कराकर गंगाजल के साथ कांवड़ में बिठाकर पैदल ही हाथरस पहुंचे थे. इसके बाद इस परिवार ने हाथरस के विलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भोले बाबा को गंगाजल से अभिषेक किया.

jara

मीडिया से बातचीत में तीनों बेटों का कहना था कि, ‘हमारे माता-पिता ‘गंगा स्नान’ करना चाहते थे. ऐसे में हम तीनों भाईयों ने फ़ैसला किया कि क्यों न इस बार उन्हें गंगा स्नान कराया जाए. हमने साथ ही कांवड़ लाने का फ़ैसला भी किया. इसके बाद हम अपनी पत्नियों के साथ बुज़ुर्ग माता-पिता को लेकर हाथरस से अलीगढ़ के रामघाट के लिए निकल पड़े. इस दौरान हर 15 किलोमीटर चलने के बाद हमलोग थोड़ा विश्राम कर लेते थे. हम बस यही संदेश देना चाहते हैं कि हमारी तरह सभी लोग अपने माता-पिता की श्रद्धा भाव से सेवा करें’.

ये भी पढ़िए: ‘अक्षय कुमार’ से लेकर ‘मोहित रैना’ तक, भगवान शिव का रोल निभा चुके हैं ये 14 एक्टर्स