KBC-15 ‘1’ Crore Question In Hindi Can You Answer: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati)‘ आजकल काफ़ी सुर्ख़ियों में है. शो में कुछ कंटेस्टेंट्स करोड़पति भी बन चुके हैं. इसी के साथ शो में शुभम की एंट्री हुई है, जिसने 50 लाख रुपये जीत लिए हैं. इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ का सवाल उनके सामने पेश किया. जिसके बाद शुभम के सामने डर का माहौल बना हुआ है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि शुभम 1 करोड़ का सवाल का उत्तर बता पाए या नहीं.
ये भी पढ़ें: KBC-15: क्या आपके पास है 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब? 1 करोड़ जीतने वाले जसलीन भी हार मान गए
आइए बताते हैं आपको केबीसी 15 का 1 करोड़ का सवाल (KBC 15 ‘1 Crore’ Question)-
शुभम से शो में सवाल पूछा गया ‘1945 में 6 अगस्त को हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराने वाले विमान का नाम किस के नाम पर रखा गया था?’ जिसके अमिताभ बच्चन ने शुभम को 4 ऑप्शन दिए-
ऑप्शन्स–
A: एक पौराणिक हथियार
B: एक फिल्म का पात्र
C: पायलट की मां
D: वो स्थान जहां इसे बनाया गया था
सही जवाब है- पायलट की मां
Correct Answer Of KBC 15 Question- इस सवाल का सही उत्तर ‘ऑप्शन C’ है. 6 अगस्त 1945 को पहले एटॉमिक मिशन के दौरान तिब्बत ने विमान की कमान संभाली और इसका नाम पायलट की मां के नाम ‘एनोला गे तिब्बत’ के नाम पर रखा. लेकिन इस सवाल का जवाब शुभम नहीं दे पाए और वो 1 करोड़ रुपये नहीं जीत पाए.
ये भी पढ़ें: KBC-15: क्या आपके पास है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पूछे गए 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब?