Man Ordered Pizza While Stuck In Bengaluru Traffic: बेंगलुरु में बुधवार (27 सितंबर) की शाम ऐसा भारी ट्रैफ़िक जाम लगा कि पूरे शहर की रफ़्तार थम गई. हर तरफ़ बस कारों की लंबी कतारें घंटों में ट्रैफ़िक में फंसी रहीं. एक किलोमीटर का सफर पूरा करने में 2 घंटे का वक्त लगा. बच्चे रात 8-9 बजे स्कूल से घर लौट सके. इन सबके बीच ट्रैफ़िक में फंसे एक शख़्स को भूख लगी तो उसने Pizza ऑर्डर कर दिया. हैरानी की बात ये है कि जिस जाम में लोग घर नहीं पहुंच पा रहे थे, वहां रेस्टोरेंट ने उसे ट्रैफिक के बीच Pizza डिलीवर भी कर दिया.

Bengaluru Traffic
theindiadaily

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर ऋषिवत्स ने 30 सेकंड का वीडियो शेयर किया. ये क्लिप उनकी कार से रिकॉर्ड हुई थी. जब ऋषिवत्स बेंगलुरु में एक बिज़ी रोड पर फंस गए थे. दो डॉमिनोज़ एजेंट अपने स्कूटर पर पहुंचे, बाइक पार्क की और ऋषिवत्स को उनकी कार में Pizza दिया.

दरअसल बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसे एक शख्स और उसके साथ मौजूद लोगों को जब भूख लगी तो उन्होंने एक तरकीब लगाई. उन्होंने डॉमिनोज़ से अपनी लाइव लोकेशन पर ही Pizza ऑर्डर कर दिया.

Bengaluru Traffic Pizza
News18

ऑर्डर रिसीव होने के बाद डिलीवरी बॉय डिलीवरी के लिए निकल पड़े, किसी तरह ट्रैफिक में उन्होंने इस शख्स को गूगल मैप के ज़रिए ट्रैक कर लिया. इसके बाद बीच सड़क पर ट्रैफिक में फंसी कार के आगे बाइक लगाकर Pizza डिलीवर कर दिया गया.

अब ये वाडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 14 लाख लोग इस वायरल क्लिप को देख चुके हैं. बहुत से लोग इस पर मज़ेदार कमंट्स भी कर रहे हैं.

कई अन्य लोगों ने भी डॉमिनोज़़ डिलीवरी एजेंटों की सराहना की. “इस असाधारण सेवा के लिए, वे निश्चित रूप से एक बड़ी टिप के पात्र हैं!”

बता दें, बेंगलुरु ट्रैफिक कमिश्नर ने जाम के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि यातायात सामान्य से 2 गुना रहा. बुधवार को सामान्य तौर पर वाहनों की संख्या 1.5 से 2 लाख होती है. मगर, शाम साढ़े सात बजे करीब ये संख्या 3.5 लाख हो चुकी थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 28 अक्टूबर से 5 दिन का लंबा वीक ऑफ मिलने वाला है. ऐसे में लोग छुट्टियां बिताने के लिए बेंगलुरु से बाहर जाने के लिए निकले थे. कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से जल जमाव भी ट्रैफिक जाम का एक कारण रहा.

ये भी पढ़ें: Khan Chachi: 92 साल की उम्र में पढ़ना सीख कर मिसाल बनीं ‘ख़ान चाची’, रोज़ जाती हैं स्कूल