जम्मू और कश्मीर के महाराजा हरि सिंह आज़ाद भारत के आख़िरी राजा थे. वो सन 1925 में जम्मू और कश्मीर राज्य के सिंहासन पर बैठे थे और 5 नवंबर 1952 तक जम्मू-कश्मीर के महाराजा रहे थे. जुलाई 1971 में तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने भारत के संविधान में 26वां संशोधन पेश किया, जिसमें भारतीय राज्यों के शासकों को दी जाने वाली प्रिवी पर्स और मान्यता को समाप्त कर दिया गया. आज के दौर में ये राजघराने अरबों की संपत्ति के मालिक हैं. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि देश के इन राजघरानों के मुखिया आज कौन हैं और इनकी कुल संपत्ति कितनी है.

ये भी पढ़िए: मिलिए नए संसद भवन के डिज़ाइनर बिमल पटेल से, जो पहले भी डिज़ाइन कर चुके हैं कई आइकॉनिक बिल्डिंग्स

1- Yaduveer Krishnadutta Chamaraj Wadiyar

मैसूर के ‘वाडियार राजवंश’ के आख़िरी राजा जयचामराज वाडियार थे. यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार वर्तमान में ‘वाडियार फ़ैमिली’ के कर्ताधर्ता हैं, जो महाराजा जयचामाराजेंद्र वाडियार के परपोते हैं. आज ‘मैसूर पैलेस’ का स्वामित्व भी ‘वाडियार फ़ैमिली’ के पास ही है. वर्तमान में यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार की कुल संपत्ति 80,000 करोड़ रुपये के क़रीब है.

Wikipedia

2- Yuvraj Shivraj Singh

युवराज शिवराज सिंह जोधपुर पर शासन करने वाले ‘राठौड़ वंश’ के गज सिंह के पुत्र हैं, जो वर्तमान में ‘उम्मेद भवन पैलेस’ में रहते हैं. वर्तमान में इस पैलेस को ‘ताज होटल ग्रुप’ को पट्टे पर दिया गया है. क़रीब 26 एकड़ में फ़ैले इस पैलेस में निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्रिटीज़ की शादी हो चुकी है. युवराज शिवराज सिंह की नेटवर्थ 59,030 करोड़ रुपये के क़रीब है.

gqindia

3- Padmanabh Singh

पद्मनाभ सिंह ब्रिटिश राज में ‘जयपुर रियासत’ के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय के परपोते हैं. दरअसल, महाराजा मान सिंह द्वितीय के बेटे भवानी सिंह का कोई बेटा नहीं था, इसलिए उन्होंने अपनी इकलौती बेटी दीया कुमारी के बेटे महाराजा पद्मनाभ सिंह को ‘जयपुर रियासत’ का राजकुमार घोषित किया है. वर्तमान में महाराजा पद्मनाभ सिंह की नेटवर्थ 20,000 करोड़ रुपये के क़रीब है.

indulgexpress

4- Jyotiraditya Scindia

बीजेपी नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया राजनेता माधवराव सिंधिया के बेटे और भारत में ब्रिटिश राज के दौरान ‘ग्वालियर रियासत’ के अंतिम शासक जीवाजीराव सिंधिया के पोते हैं. जुलाई 1971 में जब राजघरानों के अधिकार समाप्त किये गए थे तब ज्योतिरादित्य सिंधिया केवल 7 महीने के थे. इस तरह से वो 7 महीने तक ग्वालियर राजघराने के प्रिंस रहे. वर्तमान में ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेटवर्थ 11,643 करोड़ रुपये के क़रीब है.

indianrajputs

5- Lakshyaraj Singh Mewar

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ प्रतिष्ठित ‘मेवाड़ राजवंश’ से ताल्लुक रखते हैं, जिसे दुनिया के सबसे पुराने सेवारत राजवंश के रूप में मान्यता प्राप्त है. मेवाड़ राजवंश के 76वें संरक्षक, एचआरएच अरविंद सिंह मेवाड़ के छोटे बेटे लक्ष्यराज सिंह आज ‘मेवाड़ राजपरिवार’ की ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभा रहे हैं. वर्तमान में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये के क़रीब है.

explosivefashion

6- Saif Ali Khan

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली ख़ान पटौदी अंतिम पटौदी शासक थे. जबकि उनके बेटे बॉलीवुड स्टार सैफ़ अली ख़ान पटौदी के आख़िरी पिंस थे. सैफ़ अली ख़ान का जन्म अगस्त 1970 में हुआ था, लेकिन जुलाई 1971 में इंदिरा गांधी सरकार ने देश में राज शासन के सभी अधिकार समाप्त कर दिए. इस तरह से सैफ़ अली ख़ान केवल 8 महीने के लिए ही प्रिंस रहे. आज ‘पटौदी फ़ैमिली’ की देशभर में 4,200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जिसके वारिस सैफ़ अली ख़ान हैं.

gdnonline