सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एसोसिएट प्रोफ़ेसर की तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. कुछ लोग उनकी ख़ूबसूरती की तारीफ़ करते नहीं थक रहे और बॉलीवुड हीरोइनों से भी ज़्यादा सुंदर बता रहे. तो वहीं, कुछ लोग उनके हिंदू धर्म पर किए गए विवादास्पद बयान के कारण आलोचना कर रहे हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि आख़िर सोशल मीडिया पर फ़ेमस हुई ये एसोसिएट प्रोफ़ेसर महिला कौन हैंं-
IIT दिल्ली की प्रोफ़ेसर दिव्या द्विवेदी
इंटरनेट पर जिस महिला की तस्वीर वायरल हो रही है, वो IIT दिल्ली की प्रोफ़ेसर दिव्या द्विवेदी हैं. दिव्या द्विवेदी आईआईटी दिल्ली के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. वो एक दार्शनिक, मार्क्सवादी और लेखिका भी हैं.
दिव्या द्विवेदी मूलरूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं. उनके पिता राकेश द्विवेदी सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील हैं. दिव्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन और सेंट स्टीफंस से मास्टर की डिग्री हासिल की है. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमफिल किया. फिर आईआईटी दिल्ली से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है.
उन्होंने हिंदूफोबिया, साहित्य दर्शन और राजनीति जैसे विषयों पर किताबें लिखी हैं. वो गांधी एंड फिलॉसफी: ऑन थियोलॉजिकल एंटी-पॉलिटिक्स (ब्लूम्सबरी एकेडमिक, लंदन: 2019) की सह-लेखिका हैं. साथ ही, वो द विरैलिटी ऑफ़ एविल (रोवमैन एंड लिटिलफ़ील्ड, 2022) की संपादक हैं.
हिंदू धर्म पर दिया विवादास्प बयान
दिव्या सबसे पहले 2019 में सुर्खियों में आई थीं. उस वक़्त उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म 20वीं सदी में आया था. 42 वर्षीय दिव्या के इस बयान पर लोग काफ़ी भड़क गए थे. इसके बाद भी दिव्या अपने बयान पर कायम रही थीं.
हाल ही में उन्होंने एक और विवादित बयान दिया. दिव्या ने 10 सितंबर को विदेशी चैनल फ्रांस 24 को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में दिव्या ने भारत में हो रही जी20 सम्मेलन से लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि भविष्य के भारत में हिंदुत्व नहीं रहेगा.
बयान पर विवाद होने के बावजूद लोग उनकी ख़ूबसूरती के कायल हैं. लोगों का कहना है कि ये प्रोफ़ेसर तो बिना मेकअप के भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को फ़ेल कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन बनने वाले इन स्टार्स में है बहुत दम, अभी भी दे रहे 400 करोड़ वाली फ़िल्में