Who Designed The World Cup Jersey For Indian Cricket Team: इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना सही में गर्व की होती है. इंडियन टीम की जर्सी पहनना सच में गर्व की बात होती है. भारत में क्रिकेट का वर्ल्ड कप हो रहा है. इस वर्ल्ड कप के लिए ख़ास तौर पर नई जर्सी डिज़ाइन की गई है. 

team india
Sportstar 

इसे पहनकर ही खिलाड़ी मैदान पर जा रहे हैं. मगर क्या आप जानते हैं इंडियन टीम जिस जर्सी को पहनकर वर्ल्ड कप खेल रही है उसे किसने डिज़ाइन किया है? इसे डिज़ाइन किया है उस लड़के ने जिसे क्रिकेट तो पसंद है ही साथ में वो किसी न किसी तरह टीम से जुड़कर उनकी सफ़लता में अपना योगदान देना चाहता था.

ये भी पढ़ें: ये है डिज़ाइनर संदीप खोसला का 26 करोड़ रुपए का आलीशान घर, देखिए उसके अंदर की 16 तस्वीरें

11वीं में दो बार हुए फ़ेल

https://www.instagram.com/p/CyIaVkzSMfg/?hl=en

आपको जानकर हैरानी होगी, जिस डिज़ाइनर ने ये जर्सी डिज़ाइन की है वो 11वीं फ़ेल है और पढ़ाई पूरी नहीं कर सका. लेकिन कुछ करने और सफ़ल होने का जज़्बा ही था जिसने उसे उस मौक़े तक ला खड़ा किया जिसके बारे में बड़े-बड़े डिज़ाइनर सपना देखते हैं. ये कोई और नहीं फ़ेमस डिज़ाइनर आकिब वानी (Aaquib Wani).

ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटरों के अंधविश्वास के वो 8 अजीबो-ग़रीब क़िस्से, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे

ख़ुद से सीखी डिज़ाइनिंग

Aaquib Wani
Forbes India

दिल्ली के रहने वाले हैं ये डिज़ाइनर, इन्होंने ख़ुद ही डिज़ाइन करना सीखा है. यूट्यूब ने इसमें इनकी बहुत मदद की. इनका परिवार कश्मीर का रहने वाले है. पिता कश्मीरी कालीन का बिज़नेस करते थे. बचपन से ही इन्हें कालीनों पर हुए कश्मीरी डिज़ाइन पसंद आते थे. 11वीं कक्षा में दो बार फ़ेल होने के बाद इन्होंने डिज़ाइन में ही करियर बनाने की ठानी. ये ख़ुद कुछ न कुछ डिज़ाइन करते थे.

राजस्थान रॉयल्स की जर्सी बनाई

https://www.instagram.com/p/CuPmdoFypH_/?hl=en&img_index=1

इनके डिज़ाइन एक मैगजीन को पसंद आ गए और उन्हें वहां इंटर्नशिप मिल गई. आकिब वानी यहां ख़ूब सीखा और पहले डिज़ाइनर और फिर आर्ट डायरेक्टर की पोस्ट हासिल की. इनके डिज़ाइन इतने फ़ेमस हुए कि बड़े-बड़े ब्रैंड्स ने इनके साथ काम किया. आकिब ने Real Kashmir Football Club की जर्सी डिज़ाइन की है. IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स की जर्सी के भी इन्होंने ही तैयार की है. यही नहीं ये Adidas के साथ भी काफ़ी काम किया है.

मुकेश अंबानी के लिए भी किया काम

https://www.instagram.com/p/CkgW5sEsX9V/?hl=en

इसके ब्रांड एंबेसडर रोहित शर्मा और रणवीर सिंह के लिए भी कपड़े डिज़ाइन किए. भारत के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आकाश अंबानी के शादी के सेट भी इन्होंने ही डिज़ाइन किए थे. 2023 में इनके पास बड़ा मौक़ा आया जब इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी डिज़ाइन करने का काम मिला. आकिब ने इंडियन क्रिकेट की मेन्स और वुमेन्स दोनों के लिए जर्सी डिज़ाइन की.

Asian Games 2023 टीम की जर्सी बनाई

thehindu

Adidas द्वारा स्पॉन्सर की जा रही इस जर्सी में इकत डिज़ाइन और नेशनल एनिमल टाइगर के रूप में भारत की झलक दिखाई देती है. आकिब ने Asian Games 2023 के लिए गए इंडियन टीम के लिए भी ड्रेस डिज़ाइन की थी. Aaquib Wani Design नाम की इनकी ख़ुद की कंपनी है. ये बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम करती है. Forbes India’s 30 under 30 में भी इनका नाम शामिल हो चुका है.

https://www.instagram.com/p/ChXIKaTIm4L/?hl=en&img_index=1

भारतीय नेशनल टीम के लिए जर्सी डिज़ाइन करना इनके लिए बहुत ही इमोशनल पल रहा.बचपन में जब ये क्रिकेट खेलते थे तब इन्होंने ये कतई नहीं सोचा था कि ये एक दिन इंडियन टीम के लिए जर्सी डिज़ाइन करेंगे. आकिब वानी का कहना है कि इस तरह उन्होंने अपने सारे आलोचकों की बोलती बंद कर दी. जो उनके फ़ेल होने पर ताने कसते थे. उनको कहते थे कि वो कभी जीवन में सफ़ल नहीं हो पाएंगे.