Most Deadliest Karaoke Song Frank Sinatra My Way killings Philippines: गाने गाना या सुनना बेहद सुखद अहसास देता है. संगीत मन को शांत भी करता है और जोश से भी भर देता है. मगर एक गाना ऐसा है, जो लोगों की ज़िंदगी ही छीन लेता है. जी हां, जो भी उस गाने को गाता है या गुनगुना भर भी देता है, मौत उसके पीछे पड़ जाती है.
ये गाना अमेरिकन सिंगर फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra My Way Song) का ‘माय वे’ (My Way killings Philippines) सॉन्ग है. इस गाने के ख़तरे को देखते हुए फ़िलिपीन्स में ये गाना कोई नहीं गाता. कैरियोके बार्स ने तो इसे अपनी प्ले लिस्ट से ही हटा दिया है.
1998 से मौत बना है ये गाना
माय वे पर फिलिपीन्स में बैन नहीं लगा है, उसके बावजूद इस गाने को यहां पर कोई नहीं गाता. 1998 के बाद से गाना गाने से लोगों ने खुद को वर्जित कर लिया था. कई कैरियोके बार्स में भी इस गाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
साल 1998 से जो भी इस गाने को गाता, उसकी हत्या कर दी जाती. या तो गाना गाने के दौरान हत्या कर दी जाती या गाने के तुरंत बाद गाने वाले को मौत के घाट उतार दिया जाता. अगर कोई लाइव स्टेज पर ये गाना गा देता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है.
एक दर्ज़न मौतों का कारण बना ये गाना
पिछले कुछ दशकों में फिलीपींस में भयावह घटनाओं की एक श्रृंखला ने लोगों को ये विश्वास दिलाया है कि हत्याओं का सिनात्रा के गीत से कुछ लेना-देना है. अब तक 12 लोगों की हत्या इस गाने की वजह से कर दी गई है. इन घटनाओं को ‘माई वे किलिंग्स’ के नाम से जाना जाता है. अधिकारियों को भी ठीक से पता नहीं है कि फिलीपींस में पिछले कुछ वर्षों में कैरियोके बार में “माई वे” गाने की वजह से कितने ज़्यादा झगड़े हो चुके हैं.
अजीब बात है कि 1998 में ही फ्रैंक सिनात्रा का निधन हुआ था. उसके बाद से फिलीपींस में हिंसक घटनाएं देखने के मिलने लगींं. सबसे चौंकाने वाला मामला 2007 में सैन मेटो, रिज़ा के एक बार में हुआ था. रोबिलिटो ओर्टेगा नामक 43 वर्षीय सुरक्षा गार्ड ने रोमी बालीगुला नाम के 29 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी.
रोमी ने केवल आधा गाना ही पूरा किया था, जब सुरक्षा गार्ड ने उसे गाना बंद करने को कहा. उसने गार्ड की बात नहीं मानी और गाता रहा. जिसके बाद गार्ड ने उसे गोली मार दी.
इस केस के बाद ऐसा लगा था कि अब गाने को लेकर होने वाली हत्याएं बंद हो गई हैं. मगर 2018 में एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई, क्योंकि, वो ‘माई वे’ गाना गुनगुना रहा था.
क्यों होती है गाना गुनगुनाने वालों की हत्याएं?
इस बात का सही-सही कारण कोई नहीं जान सका है. कुछ लोगों का मानना है कि इस गाने की धुन, बोल और शराब का नशा मिलकर हत्याओं की वजह बनते हैं. कहते हैं बार वगैरह में अक्सर लोग शराब के नशे में धुत हो जाते हैं और उनके पास हथियार भी होते हैं. बस नशा, गाने की धुन और बंदूक की मौजूदगी, लोगों को हत्या करने के लिए प्रेरित करती है.
मिस्टर बैलेन नाम के पॉडकास्टर ने कहा कि गाने की लाइनें भी लोगों को हिंसा के लिए उत्तेजित कर देती हैं. गाने की लाइनों में बताया गया है कि मर्द होने के क्या मायने हैं. बस इन बातों को सुनकर लोगों के अंदर हिंसा करने की उत्तेजना पैदा हो जाती है.
एक फ़िलीपीनी बार्बर ने New York Times को अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया, “मुझे ‘माई वे’ पसंद था, लेकिन इन परेशानियों को देखते हुए मैंने इसे गाना बंद कर दिया. क्योंकि, इसे गाने वाला मारा जा सकता है.”
ये भी पढ़ें: पिता बनाते हैं पंक्चर, मां ने सिलाई कर पढ़ाया… बेटे ने जज बन कर किया मां-बाप का नाम रौशन