Most Expensive School In India: भारत में बहुत से महंगे-महंगे स्कूल हैं. जिनकी महीने भर की फ़ीस कई हज़ार होती है. मगर आज हम आपको ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे, जिसकी फ़ीस लाखों रुपये है. जी हां, ये स्कूल भारत का सबसे महंगा स्कूल है. नाम है इसका ‘दून स्कूल’ (The Doon School) और ये सबसे महंगी फ़ीस वाला ऑल बॉयज़ प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है.

The Doon School
indiaeducationdiary

88 साल पहले हुई थी स्थापना

दून स्कूल उत्तराखंड के देहरादून में बना है. इस स्कूल की स्थापना साल 1935 में कलकत्ता के एक वकील सतीश रंजन दास ने की थी. इस ब्रिटिश स्कूल की तर्ज़ पर और भारतीय महात्वाकांक्षाओं और इच्छाओं के मुताबिक खोला गया था.

सबसे पहली बार 10 सितंबर 1935 को एडमिशन शुरू हुआ. हालांकि, ऑफ़िशियली 27 अक्टूबर 1935 को लॉर्ड विलिंगटन ने समारोह की अध्यक्षता की थी. वहीं, स्कूल के पहले हेडमास्टर Arthur E. Foot थे. ये एक अंग्रेज़ शिक्षाविद थे. जो इंग्लैंड के ईटन कॉलेज में 9 साल तक साइंस पढ़ाई थी.

Most Expensive School In India
googleusercontent

देश के जाने-माने लोगों ने की दून स्कूल से पढ़ाई

दून स्कूल में 12 साल से लेकर 18 साल तक की उम्र के छात्रों को एडमिशन दिया जाता है. एडमिशन के लिए प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू से होकर गुज़रना पड़ता है. हर साल सिर्फ़ दो ग्रुप में बच्चों को एडमिशन मिलता है. पहला 7वीं क्लास के लिए, जो कि जनवरी में एडमिशन होते हैं. वहीं, दूसरे 8वीं क्लास के लिए अप्रैल में एडमिशन होता है. स्कूल में 500 के क़रीब स्टूडेंस पढ़ते हैं.

स्कूल में टीचर और स्टूडेंट्स एक ही कैंपस में रहते हैं. 10वीं क्लास के बच्चे IGCSE एग्ज़ाम देते हैं. स्टूडेंट आखिरी 2 सालों में इंडियन स्कूल सर्टिफ़िकेट या अंतरराष्ट्रीय स्तर के बीच सेलेक्ट कर सकते हैं.

Doon School
googleusercontent

दून स्कूल में भारत की कई नामी-गिरामी हस्तियां पढ़ चुकी हैं. जिनमें भारत के प्रधानमंत्री से लेकर बड़े पत्रकार और लेखक तक शामिल हैं. बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी, लेखक विक्रम सेठ, रामचंद्र गुहा और अमिताभ घोष, पर्वतारोही नंदू जयाल, ओलंंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Rajiv Gandhi Doon School
adda247

12 लाख रुपये है स्कूल की फ़ीस

स्कूल फीस: 11,95,000/- रुपये प्रति वर्ष, एडमिशन फ़ीस रु. 5,00,000/- प्रवेश के समय एकमुश्त शुल्क (नॉन रिफ़ेंडेबल), सिक्योरिटी फ़ीस: प्रवेश के समय 6,00,000/- रुपये एकमुश्त शुल्क (रिफ़ेंडेबल) और आकस्मिक व्यय: रु. 25,000/- प्रति सत्र देना होता है.

वहीं, विदेशी स्टूडेंट्स के लिए फ़ीसल 12 लाख रुपये से भी ज़्यादा है. स्कूल फीस: 14,93,500/- रुपये प्रति वर्ष, प्रवेश शुल्क: रु. 7,46,875/- प्रवेश के समय एकमुश्त शुल्क (नॉन-रिफ़ेंडेबल), सिक्योरिटी फ़ीस: रु. 7,46,875/- प्रवेश के समय एकमुश्त शुल्क (रिफ़ेंडेबल), आकस्मिक व्यय: रु. 25,000/- प्रति सत्र.

तो क्या आप या आपका कोई दोस्त दून स्कूल में पढ़ा है?

ये भी पढ़ें: रांची के इस स्कूल में पढ़ती है MS Dhoni की बेटी जीवा, जानिए कितनी है साल भर की फ़ीस