Most Expenssive Buffalo In India: भारत में आज पशुपालन एक प्रॉफ़िटेबल बिज़नेस बन चुका है. आज देश के कई पढ़े-लिखे युवा MNC की लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर पशुपालन का काम कर रहे हैं. आज मछली पालन, मुर्गी पालन, दुधारू गाय-भैंस पालन और भेड़-बकरी पालन पुराने व्यवसाय हो चुके हैं. इन दिनों मार्किट में भैंसा पालन एक ऐसा प्रॉफ़िटेबल बिज़नेस बनकर सामने आया है, जिसकी इन दिनों मार्किट में काफ़ी डिमांड है. एक दौर था जब भैंसे को बेकार समझकर कसाई को बेच दिया जाता था. लेकिन आज ये हर महीने करोड़ों की कमाई करके दे रहा है.

ये भी पढ़िए: जानते हो ‘कुएं’ हमेशा गोल आकर के ही क्यों होते हैं, दिलचस्प है इसके पीछे की साइंस

gaonconnection

आज हम आपको भारत के ऐसे ही कुछ बेशक़ीमती ‘भैंसा’ के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मार्किट में भारी मांग है. इनकी क़ीमत करोड़ों में है.

1- शहंशाह भैंसा

शहंशाह भैंसा दुनिया के सबसे महंगे भैंसों में शुमार होता है. इसकी लंबाई 15 फ़ीट और ऊंचाई 6 फ़ीट है, जो इसे बाकी सभी भैंसों से अलग बनाती है. इस भैंसे से महीने में 4 बार सीमन निकाला जाता है. इसके एक बार के सीमन से क़रीब 800 डोज़ तैयार की जाती हैं. इसके सीमन का 1 डोज़ 300 रुपये तक बिकता है. शहंशाह भैंसा की क़ीमत 25 करोड़ रुपये के क़रीब है.

amarujala

2- भीम भैंसा

इसके नाम की तरह ही 1500 किलो के इस वज़नदार भैंसा को देखकर लोग दंग रह जाते हैं. इसकी लंबाई 14 फ़ीट और ऊंचाई 6 फ़ीट है. इसके रख-रखाव में हर साल क़रीब 1 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. बाज़ार में इस भैंसे के 0.25 ML सीमन की क़ीमत 500 रुपये के क़रीब है. भीम भैंसा की क़ीमत 24 करोड़ रुपये के क़रीब है.

gaonconnection

3- सुल्तान भैंसा

मुर्रा नस्ल का ये भैंसा आज भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन ये एक समय में भारत का सबसे महंगा भैंसा हुआ करता था. 500 किलो से अधिक वज़न वाला क़रीब 6 फ़ीट लंबा ये भैंसा रोजाना 20 तरह का खाना खाता था. इसकी देखभाल पर सालाना 1 करोड़ रुपये खर्च होते थे. सुल्तान भैंसा की कीमत 21 करोड़ रुपये थी.

zeenews

4- गोलू भैंसा

गोलू भैंसा अपने पिता शहंशाह भैंसा की तरह ही बेशक़ीमती है. इसका वजन क़रीब 15 क्विंटल के क़रीब है. गोलू की लंबाई 14 फ़ीट और ऊंचाई 6 फ़ीट है. इसके सीमन से सालाना 70 से 80 लाख रुपये की कमाई होती है. गोलू भैंसा की क़ीमत 10 करोड़ रुपये के क़रीब है.

gaonconnection

5- युवराज भैंसा

युवराज भैंसा काफ़ी मशहूर है. इसकी लंबाई 9 फ़ीट और ऊंचाई 6 फ़ीट है. इसका कुल वजन 1500 किलो के क़रीब है. युवराज के एक बार के सीमन को डायल्यूट करके 500 डोज़ तक बनाई जाती हैं और 1 डोज़ की क़ीमत 300 रुपये है. पिछले 4 साल में युवराज के सीमन से लगभग डेढ़ लाख भैंस के बच्चे पैदा हो चुके हैं. युवराज भैंसा की क़ीमत लगभग 9 करोड़ रुपये के क़रीब है.

gaonconnection

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर पिछले 42 सालों से क्यों बंद हैं ‘क़ुतुब मीनार’ के दरवाज़े, वजह है बेहद दर्दनाक