Mother Encouraging Words On Daughter Failed Tests Goes Viral : क्या आपको वो दिन याद हैं, जब आपके क्लास टेस्ट (Class Test) में बुरे मार्क्स आते थे? इस दौरान इतना बुरे मार्क्स आने का दिल में खौफ़ नहीं था, जितना माता-पिता से मार्क्स देखने के बाद कुटाई का होता था. वो इकलौता ऐसा दिन होता था, जब स्कूल की छुट्टी के बाद वापिस घर जाने का मन ही नहीं करता था. अगर ग़लती से ज़ीरो मार्क्स आ जाएं, तब तो उस दिन शामत आनी पक्की.
ये भी पढ़ें: 37 साल बाद ऑटो ड्राइवर ने फिर से शुरू की पढ़ाई, वाक़ई- ‘नयी शुरुआत की कोई उम्र नहीं होती’
हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक लड़की ने बताया है कि उसकी मां ने उसके बचपन में मैथ्स में आए कम मार्क्स से कैसे डील किया था. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
इस लड़की की मां का ऐसा था रिएक्शन
दरअसल, ट्विटर पर जैनब नाम की एक लड़की ने बताया है कि उस दौर में जब माँ-बाप अपने बच्चों को कम मार्क्स आने पर ख़ूब डांट-फटकार लगाते थे. उस दौरान जैनब की मां ने संयम से काम लिया. उन्होंने ना ही ज़ैनब को डांट लगाई और ना ही उस पर चिल्लाया. यही नहीं, उन्होंने उल्टा उसकी मार्कशीट पर प्रोत्साहन के शब्द लिखे हैं. ये देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. (Mother Encouraging Words On Daughter Failed Tests Goes Viral)
ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
जैनब ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनके छठे ग्रेड की हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “मुझे छठी कक्षा की नोटबुक मिली और मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि कम मार्क्स लाने पर भी मेरी मां मार्कशीट पर सिग्नेचर करती थीं और एक उत्साहवर्धक नोट भी लिखती थीं. एक बार उनके मैथ्स पर ज़ीरो मार्क्स आने पर उनकी मां ने लिखा, “प्रिय, इस परिणाम को स्वीकार करना बहुत साहसपूर्ण है”. इसके अगले ट्वीट में ज़ैनब ने लिखा, “मैंने मैथ्स पढ़ना जारी रखा और कुछ समय बाद इसे पढ़ने में आनंद आने लगा. ऐसा होता है, जब आप अपने बच्चे को फ़ेल होने पर शर्मिंदा नहीं करते हैं.”
ये भी पढ़ें: पत्थर तोड़ने वाले मज़दूर ने निकाला UPSC एग्ज़ाम, आपको भी प्रेरित करेगी राम भजन की कहानी
ट्वीट पर आ रहे तमाम रिएक्शन
उनके इस ट्वीट पर काफ़ी सारे रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग इस ट्वीट को काफ़ी प्यारा बता रहे हैं, तो कुछ लोग उनकी मां की तारीफ़ कर रहे हैं. आइए आपको इस ट्वीट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन के बारे में बता देते हैं.