Mukesh Ambani’s Luxurious Mall Rent: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी अपनी कंपनी Reliance Retail को पूरी दुनिया में फैलाने का काम कर रहे हैं. इसलिए वो Jio World Plaza नाम से एक मॉल बना रहे हैं मुंबई में. 

mukesh ambani
Forbes

ये Jio World Centre के पास ही बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में होगा. इस मॉल में हर विदेशी ब्रांड के प्रोडक्ट्स कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होंगे. मुकेश अंबानी के इस मॉल में अपना एक स्टोर पाने के लिए बडे़-बड़े विदेशी ब्रांड्स में होड़ सी मची है. 

ये भी पढ़ें: Ambani’s Family Zodiac Signs: मुकेश अंबानी से लेकर नीता तक, जानिए अंबानी परिवार की क्या हैं राशि

इस अरबपति से हुई बड़ी डील

bernard arnault
LVMH

इनमें से एक लग्ज़री फ़ैनश ब्रांड भी है. इसने इम मॉल में अपना स्टोर बनाने के लिए डील भी कर ली है. ये फ़ैशन ब्रैंड दुनिया के सबसे अमीर शख़्स में से एक का है. ये कोई और नहीं दुनिया के अरबपतियों में शामिल बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग 17.55 लाख करोड़ रुपये है. यही मशहूर फ़ैशन ब्रैंड Louis Vuitton के मालिक है.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की ही तरह ही करोड़पति और अरबपति हैं उनके ये 6 रिश्तेदार, जानिए इनकी नेटवर्थ

करोड़ों रुपये है किराया

Jio World Plaza
jioworldcentre.

लुई वुइटन Moet Hennessy Louis Vuitton (LVMH) का ही एक वेंचर है. इसके CEO हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट. फ़्रांस का लग्ज़री फ़ैशन ब्रांड Louis Vuitton भारत में अपना दूसरा बड़ा स्टोर खोलने जा रहा इस मॉल में. इसके लिए उसने 7,365 वर्ग फ़ीट की चार दुकानें लीज पर ले ली हैं. इसका किराया क़रीब 40.50 लाख रुपये मासिक है. मतलब सालाना लगभग 4.80 करोड़ रुपयेLouis Vuitton का स्टोर Jio World Plaza के ग्राउंड फ़्लोर पर होगा.

ये ब्रांड्स भी हैं लाइन में

louis vuitton store
Louis Vuitton

इसके लिए जो करार हुआ है वो लगभग 1000 करोड़ रुपये का  है. इस तरह अब भारत में Louis Vuitton का ये चौथा आउटलेट हो जाएगा. मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली में इसके स्टोर पहले से ही हैं. ये भी बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी के इस मॉल में Burberry, Gucci, Cartier, Bulgari, IWC Schaffhausen और Rimowa जैसे वर्ल्ड फ़ेमस ब्रांड्स भी अपना स्टोर खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

Jio World Plaza
Hindustan Times

इस साल के अंत तक Jio World Plaza की ग्रैंड ओपनिंग हो सकती है.