भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी बनाना हर भारतीय का सपना होता है. सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है. देश में हर साल लाखों युवा IAS और IPS अधिकारी बनने का सपना लेकर सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा में बैठते है. इस कठिन परीक्षा को पास करने के लिए युवा सालों साल कड़ी नेहनत करते हैं, लेकिन परीक्षा में बैठे लाखों युवाओं में से किसी-किसी के सपने ही साकार हो पाते हैं. ये परीक्षा जितनी मुश्किल होती है एक IAS अधिकारी की नौकरी उतनी ही मुश्किल और चुनौतीपूर्ण भी होती है.
ये भी पढ़िए: जानते हो एक IAS अधिकारी की सैलरी कितनी होती है और उसे कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है?
सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा पास करने के बाद IAS बनने वाले अधिकारियों को देश के विभिन्न ज़िलों के कलेक्टर और राज्यों के सचिव के तौर पर नियुक्त किया जाता है. भारत में जिस तरह से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा सबसे मुश्किल मानी जाती है ठीक इसी तरह पाकिस्तान में फ़ेडरल पब्लिक सर्विस कमीशन (FPSC) सबसे मुश्किल परीक्षा मानी जाती है.
पाकिस्तान में फ़ेडरल पब्लिक सर्विस कमीशन (FPSC) की परीक्षा पास करने के बाद पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (PAS) अधिकारी बनते हैं. भारत में IAS अधिकारियों की तरह ही पाकिस्तान में PAS अधिकारी देश को चलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. पाकिस्तान में सभी हाईप्रोफ़ाइल पदों पर PAS अधिकारी बैठे होते हैं.
चलिए जानते हैं IAS अधिकारी और PAS अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है?
भारत में IAS अधिकारियों शुरुआती वेतन 56,100 रुपये प्रति महीना होती है, जो पद के साथ क़रीब 2.5 लाख रुपये तक जाती है. अगर पाकिस्तान के PAS अधिकारी की औसत सैलरी की बात करें तो ये 88,500 पाकिस्तानी रुपये के क़रीब होती है. भारतीय रुपये से इसकी तुलना करें तो ये 26,278 रुपये के क़रीब बनती है.
ये भी पढ़िए: जानिए IAS, IPS, IRS ऑफ़िसर्स में से सबसे ज़्यादा सैलरी किसकी होती है, मिलते हैं कौन-कौन से भत्ते?