भारत में पिछले 3 हफ़्तों से टमाटर की क़ीमतें आसमान छू रही हैं. देश के कई राज्यों में टमाटर (Tomato) की क़ीमत 200 रुपये के पार पहुंच चुकी थी. टमाटर की क़ीमतें जिस रफ़्तार से बढ़ी थीं उस रफ़्तार से घट नहीं रही हैं. टमाटर ने आज देशवासियों को रुलाकर रख दिया है. इसीलिए देश के लाखों लोगों ने टमाटर खाना ही छोड़ दिया है. आज हम आपको देश के एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे टमाटर रुला नहीं रहा, बल्कि हंसा रहा है.

tv9hindi

महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाला ये किसान टमाटर बेचकर करोड़पति बन गया है. ईश्वर गायकर नाम के इस शख़्स ने 12 एकड़ खेत में टमाटर उगाकर 2 करोड़, 80 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. ईश्वर का लक्ष्य 3.5 करोड़ रुपये कमाने का है, क्योंकि उनके खेत में अभी भी लगभग 4000 क्रेट टमाटर उपलब्ध हैं.

ईश्वर ने इस साल 12 एकड़ ज़मीन पर टमाटर की खेती की. वो अब तक 770 से लेकर 2311 रुपये प्रति क्रेट की क़ीमत से क़रीब 17,000 क्रेट टमाटर बेच चुके हैं. इससे उन्हें 2.8 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. ईश्वर के पास अब भी क़रीब 3000 से 4000 क्रेट्स का स्टॉक बचा हुआ है, जिससे उनकी कुल कमाई लगभग 3.5 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.

ईश्वर गायकर ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं है कि ये मैंने 1 दिन में कमाया है. मैं पिछले 6-7 सालों से अपने 12 एकड़ खेत में टमाटर की खेती करते आ रहा हूं. कई बार मुझे घाटा भी हुआ है. लेकिन मैंने अपनी उम्मीदें कभी नहीं छोड़ीं. साल 2021 में मुझे 18-20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था, बावजूद इसके मैं रुका नहीं’.

kisantak

पुणे के पाचघर के तुकाराम भागोजी गायकर के पास 18 एकड़ बागवानी भूमि है. साल 2005 से उनके बेटे ईश्वर गायकर उनकी विरासत आगे बढ़ा रहे हैं. ईश्वर और उनकी पत्नी ने साल 2017 में 1 एकड़ से बढ़ाकर 12 एकड़ तक बढ़ा दिया था.

kisantak

ईश्वर गायकर सेल्स और फ़ाइनेंशियल प्लानिंग का काम देखते हैं. जबकि पत्नी सोनाली गायकर टमाटर के बगीचे की जुताई, कटाई, टोकरा भरना, छिड़काव आदि का प्रबंधन करती हैं. ईश्वर और सोनाली अपने खेतों में 100 से अधिक महिलाओं को रोज़गार दे रहे हैं. वो टमाटर के अलावा वो प्याज और फूल भी उगाते हैं.