Railway Technicians Son Chandrayaan 3 Project Director: ISRO ने बुधवार को अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान रच दिया है. चंद्रयान-3 के लैंडर ‘विक्रम’ ने सफलतापूर्वक चांद के साउथ पोल पर सॉफ़्ट लैंडिग कर ली है. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरने वाला भारत पहला देश बन गया है. प्रोजेक्ट डायरेक्टर P Veeramuthuvel ने इस मिशन में सबसे अहम भूमिका निभाई है. एक छोटे से शहर से निकल कर ISRO साइंटिस्ट बनने का पी वीरमुथुवेल का सफर बेहद इंस्पायरिंग है. (Inspiring Journey Of ISRO Scientist P Veeramuthuvel)
ऐसे में आज हम आपको चंद्रयान-3 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर P Veeramuthuvel की इंस्पायरिंग जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं.
एक रेलवे कर्मचारी के बेटे हैं P Veeramuthuvel
Inspiring Journey Of Chandrayaan 3 Project Director P Veeramuthuvel: 46 वर्षीय पी वीरमुथुवेल तमिलनाडु के विल्लुपुरम क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके पिता P Palanivel रेलवे में एक कर्मचारी थे. उन्होंने साउथ रेलवे में टेक्नीशियन के रूप में 30 साल काम किया था.
बेहद साधारण परिवार से आने वाले पी वीरमुथुवेल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई विल्लुपुरम के ही एक रेलवे स्कूल से की थी. फिर उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपना डिप्लोमा पूरा किया और इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की. बाद में उन्होंने आईआईटी-मद्रास से पीएचडी की.
2014 में बने ISRO का हिस्सा
स्पेस साइंस में उनकी शुरू से ही रुचि थी. उन्होंने एयरोस्पेस फील्ड में रिसर्च किया है. 2014 में उनका इसरो में शामिल होने का सपना पूरा हुआ. पहले वो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मुख्यालय में स्पेस इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम ऑफ़िस में डिप्टी डायरेक्टर थे.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनने से पहले वो उस सेटअप को क्रियान्वित करने वाली टीम का हिस्सा थे, जो नासा द्वारा प्रोवाइड की गई लेज़र रेट्रोरेफ्लेक्टर ऐरे से रिलेटेड कोलैबरेशन को कवर करता है.
चंद्रयान-3 मिशन के प्रमुख होने पहले पी वीरमुथुवेल ने चंद्रयान-2 मिशन में भी एक अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने चंद्रयान-2 परियोजना के पीछे की संभावनाओं और इसके विज्ञान पर नासा के साथ समन्वय किया था. 7 सितंबर 2019 को पी वीरमुथुवेल ने चंद्रयान -2 लैंडर के चंद्रमा पर सॉफ्ट-लैंडिंग में विफल होने के बाद चंद्रयान मिशन के निदेशक के रूप में एम वनिता की जगह ली थी.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 की सॉफ़्ट लैंडिंग के साथ देश का तिरंगा पहुंचा चांद पर, देखिए लोगों के रिएक्शंस