Sita Mata Ki Rasoi In Chitrakoot Mandir Photos: भारत में आज भी ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहां भगवान के होने के अस्तित्व दिखाई देते हैं. कभी उनके पैरों के निशान तो कभी उनके खेलने की जगहें. वृंदावन, अयोध्या, देव भूमि जैसी अन्य कई जगहों पर भगवान का वास है. ऐसी ही एक जगह अयोध्या में स्थित है. जिसका सीधा कनेक्शन श्री राम की धर्मपत्नी मां सीता से है. इस जगह मां सीता की रसोई है. कहा जाता है कि इस जगह माता सीता ने अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय व्यतीत किया है और महाऋषियों को खाना भी खिलाया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस रसोई की तस्वीरें दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए किस वजह से ऑनस्क्रीन श्रीराम अरुण गोविल ने सिगरेट पीना बंद किया, दिलचस्प है क़िस्सा

मध्य प्रदेश में स्थित ‘चित्रकूट’ धाम में माता सीता की रसोई है. इस जगह माता सीता अपने हाथों से महाऋषियों के लिया खाना पकाती थीं. श्रद्धालुओं के मुताबिक, ये सैकड़ों वर्ष पुरानी रसोई है. जब भी भक्तजन श्री राम के दर्शन करने आते हैं, तो वो माता सीता की इस रसोई भी ज़रूर देखते हैं. अगर आप तस्वीरों में देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि इस रसोई में माता के बर्तन जैसे चिमटा और चूल्हा भी रखा हुआ है.

देखिये तस्वीरें-

ABP News
Trip Advisor
Trip Advisor
Trip Advisor
TV9 Gujrati
Destimap
Destimap

ये भी पढ़ें: फ़िल्म के लिए 36 साल बाद साथ आई ‘राम-सीता’ अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी, सामने आया Video