Success Story Of Bhanzu: Maths एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसके जितने चाहने वाले हैं उससे कहीं ज़्यादा न चाहने वाले. क्योंकि मैथ इतनी आसानी से भेजे में जो नहीं घुसती. मैथ के लिए सलमान ख़ान का डायलॉग फ़िट बैठता है, ‘दिल में आती है समझ में नहीं’, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्होंने मैथ्स (Maths) में झंडे गाड़े हैं, इनमें एक नाम है, महान गणितज्ञ और ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी का और दूसरा नीलकंठ भानू का, जिन्होंने मैथ्स में शकुंतला देवी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भानू आज 180 करोड़ की कंपनी (Bhanzu) के मालिक हैं और उन्हें साल 2022 में Forbes की अंडर 30 लिस्ट में भी शामिल किया गया था.

https://www.instagram.com/p/CixfPC3pyBs/?hl=en

Success Story Of Bhanzu

ये भी पढ़ें: Colgate Success Story: मोमबत्ती-साबुन बनाने वाला कोलगेट कैसे बना घर-घर का फ़ेवरेट टूथपेस्ट ब्रांड

आइए जानते हैं, नीलकंठ भानु (Neelakantha Bhanu) कौन हैं और उन्होंने कैसे रखी Bhanzu की नींव.

नीलकंठ भानू बचपन में आम बच्चों की तरह ही थे, महज़ 5 साल की उम्र में भानू का एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उन्हें 1 साल की लंबा समय बिस्तर पर गुज़ारना पड़ा, लेकिन अपने इस समय को बानू ने बेकार नहीं किया, बल्कि Puzzle Games में लगाया साथ ही मेंटल मैथ्स सॉल्व करने लगे. धीरे-धीरे भानू को इसमें मज़ा आने लगा, जब वो एक साल के बाद बिस्तर से उठे तो उन्होंने मैथ्स कॉम्प्टीशन में हिस्सा लिया, जिसमें भानू तीसरे नम्बर पर रहे और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा.

https://www.instagram.com/p/Cg662Hgsgd8/?hl=en

इसके बाद से ही भानू ने मैथ की प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया. भानू की बचपन की मेहनत ही जिसने उन्हें बड़े होने पर Bhanzu कंपनी शुरू करने की प्रेरणा दी. इसके अलावा, बचपन के दिनों में जब वो बच्चों में मैथ्स का डर देखते थे तो उन्हें अच्छा नहीं लगता था. हालांकि, उन्हें मैथ से कभी डर नहीं लगा, लेकिन वो मैथ से डरने वाले बच्चों के लिए कुछ करना चाहते थे ताकि वो उनके मन से मैथ का डर हटा सकें. इन्होंने अब तक चार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं.

https://www.instagram.com/p/CdLIETAtMc3/?hl=en

ये भी पढ़ें: Success Story: महज़ 27 साल में CEO बनने वाले Dell कंपनी के माइकल डेल की सफलता कहानी

भानू की इसी सोच ने उन्हें मैथ के प्रति झुकाया और कॉम्प्टीशन का हिस्सा बनने पर मजबूर किया. इनके जीवन में ब्रिटेन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (Mind Sports Olympiad) टर्निंग पॉइंट साबित हुए, जिसमें दुनियाभर के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. यहां पर भानू को मैथ में गोल्ड मेडल मिला. बस यहीं से जब वो इंडिया वापस आए तो उन्होंने Bhanzu कंपनी की नींव रखी. इस कपंनी से इस वक़्त 400 लोग जुड़े हुए हैं. भानू की क्लासेस में मैथ और इंजीनियरिंग की क्लासेस होती हैं.

https://www.instagram.com/p/CdDWMeutWX2/?hl=en

आपको बता दें, नीलकंठ का जन्म 13 अक्टूबर 1999 को हुआ था. इनका पूरा नाम नीलकंठ भानु प्रकाश है. इन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफ़न कॉलेज से बीएससी ऑनर्स किया है.