Himachal Rain, Flood: देशभर में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. ख़ासकर देश के उत्तरी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश ने जनजीवन ठप्प कर दिया है. बारिश ने हिमाचल प्रदेश में सबसे ज़्यादा तबाही मचाई है. बारिश, भूस्खलन व बादल फटने से आई बाढ़ से राज्य के कई ज़िलों से संपर्क टूट चुका है. एक ज़िले से दूसरे ज़िले को जोड़ने वाले सैकड़ों पुल बह चुके हैं. राज्य में अब तक अरबों का नुक्सान हो चुका है. सोलन, चंबा, मंडी, कुल्लू, मनाली, किन्नौर समेत कई इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़िए: उफ़नती लहरों के बीच अडिग खड़ा है मंडी का पंचवक्त्र मंदिर, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बादल फटने से आई बाढ़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ये मंज़र बेहद ख़ौफ़नाक हैं. इसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाढ़ की तबाही के बीच एक छोटा सा मंदिर मज़बूती के साथ खड़ा नज़र आ रहा है. मंदिर के आसपास का सब कुछ बह गया, लेकिन तेज़ बहाव के बावजूद मंदिर अडिग खड़ा रहा. बताया जा रहा है कि ये मंदिर सैंकड़ों साल पुराना है.
हिमाचल चल प्रदेश के सिरमौर का ये छोटा सा मंदिर ही नहीं मंडी ज़िले में ब्यास नदी के किनारे स्थित सैकड़ों साल पुराना पंचवक्त्र मंदिर (Panchvaktra Mandir) भी उफ़नती नदी के बीच अडिग खड़ा है. मंदिर के बगल में सुकेती खड्ड पर बना ‘विक्टोरिया ब्रिज़’ नदी में समा गया है, लेकिन ये मंदिर जस का तस खड़ा है. कहा जाता है कि ये मंदिर 300 साल से ज़्यादा पुराना है. इस मंदिर में शिव की पंचमुखी प्रतिमा है, जिसके चलते इसे पंचवक्त्र मंदिर नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: इन 14 वीडियोज़ में देख लीजिए कैसे दिल्ली बन गया है झीलों का शहर, बस बोटिंग करनी बाकी रह गई है