13 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे? ज़्यादातर लोगों का जवाब स्कूल होगा! ज़ाहिर सी बात है 13 साल की उम्र में हम 9वीं या 10वीं कक्षा में पढ़ते होंगे. स्कूल में बैठे-बैठे हम छुट्टी के बाद घर जा कर दोस्तों के साथ खेलने की सोच रहे होते थे, तब हम पैसे कमाने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन अहमदाबाद के तिलक मेहता (Tilak Mehta) ने 13 साल की उम्र में ख़ुद की कंपनी खोलकर इसे सच कर दिखाया है.

ये भी पढ़िए: 16 साल के इस छात्र ने फ़्री ट्यूशन App बनाकर, बदल दी है दिल्ली के हज़ारों ग़रीब छात्रों की क़िस्मत

mad4india

गुजरात के अहमदाबाद शहर के रहने वाले 19 वर्षीय तिलक मेहता आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. तिलक ने मात्र 13 साल की उम्र में ख़ुद का Startup शुरू कर ये साबित कर दिया था कि उम्र और सफलता का कोई लेना देना नहीं है. आप किसी भी उम्र में सफल हो सकते हैं. 13 साल की उम्र में जब अधिकतर बच्चे खेलने और पढ़ने में व्यस्त होते हैं, उस उम्र में तिलक ने ख़ुद का स्टार्टअप शुरू कर मार्किट के दिग्गजों को हैरान कर दिया था.

mad4india

दरअसल, 13 साल की उम्र में तिलक मेहता छुट्टियों में अपने चाचा के घर गया था. छुट्टियां ख़त्म होने के बाद जब तिलक अपने घर लौटा तो पता चला कि किताबें वो चाचा के घर पर ही छोड़ आया है. आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ये किताबें ज़रूरी थीं, इसलिए तिलक इन्हें जल्द से जल्द पाने के लिए पार्सल एजेंसियों के चक्कर काटने लगे, लेकिन पार्सल सेवाएं या तो महंगी थीं या फिर उनके पास सेम डे डिलीवरी का ऑप्शन नहीं था.

Youtube

तिलक मेहता इस बात से इतना दुखी थे कि उन्होंने उसी दिन ख़ुद की पार्सल एजेंसी खोलने का फ़ैसला कर लिया. आख़िरकार साल 2018 में उन्होंने अपने पिता की मदद से ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Papers N Parcels शुरू किया जो व्यवसायों को उनकी शिपिंग और लॉजिस्टिक्स ज़रूरतों में मदद करे. तिलक ने अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ कड़ी मेहनत से कंपनी को 1 साल में ही उंचाईयों पर पहुंचा दिया.

getinstartup

केवल 3 साल में ही तिलक मेहता की कंपनी पेपर्स एंड पार्सल (Papers N Parcels) की अनुमानित कुल संपत्ति 65 करोड़ रुपये हो गई थी. इस दौरान उनकी मासिक आय 2 करोड़ रुपये थी. आज 19 साल की उम्र में तिलक मेहता की कंपनी की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है. वो अब तक अपनी कंपनी में 500 से अधिक लोगों को रोज़गार दे चुके हैं.

ये भी पढ़िए: इस दंपत्ति के नाम है दुनिया की सबसे लंबी शादीशुदा ज़िंदगी जीने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, मनाई थी ‘ग्रेनाइट एनीवर्सिरी’