Sudha Murty And Narayan Murty’s Children’s: मशहूर टेक कंपनी Infosys के फ़ाउंडर और समाज सेवक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के बारे में कौन नहीं जानता. आज ये लाखों लोगों के आदर्श हैं. बहुत से लोग हैं जो इनके जैसे ही सफल होने के साथ ही देश और दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं.
सुधा और नारायण मूर्ति के दो बच्चे हैं. ये भी किसी से कम नहीं. इन्होंने न सिर्फ़ अपने माता-पिता के गुणों को पाया है बल्कि इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है. इनकी बेटी अक्षता मूर्ति इंग्लैंड की फ़र्स्ट लेडी होने के साथ ही एक कामयाब बिज़नेस वुमेन हैं. यही नहीं उनके भाई रोहन मूर्ति भी अपनी ख़ुद की कंपनी चला रहे हैं.
नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के बच्चे क्या करते हैं, उन्होंने अपनी लाइफ़ में क्या हासिल किया, ये बहुत से लोग जानने को उत्सुक रहते हैं. चलिए आज आपको इनकी लाइफ़ और शिक्षा के बारे में भी विस्तार से बता देते हैं.
ये भी पढ़ें: Success story of Infosys: 43 साल पहले 7 दोस्तों ने ज़ीरो से शुरु की थी अरबों की ये कंपनी
रोहन मूर्ति (Rohan Murty)
रोहन मूर्ति अपने पिता की आईटी कंपनी Infosys के दूसरे सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं. मगर अरबों रुपये के मालिक होने के बावजूद ये अपने पैरों पर खड़े हैं. ये Murty Classical Library of India और आईटी कंपनी Soroco के संस्थापक हैं.
रोहन मूर्ति की शिक्षा
रोहन को बचपन से ही प्रोग्रामिंग में रूची थी. इन्होंने Bishop Cotton Boys स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है. इन्होंने अमेरिका की Cornell University से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की है. इसके साथ ही रोहन पीचडी होल्डर भी हैं. रोहन ने Harvard University से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में PhD की है.
ये भी पढ़ें: जब सुधा मूर्ति ने JRD टाटा को मनाया और TELCO की पहली फ़ीमेल इंजीनियर बनीं
रोहन मूर्ति की पर्सनल लाइफ़
रोहन मूर्ति की पत्नी हैं लक्ष्मी वेणु. इकी शादी जून 2011 में हुई थी. लक्ष्मी TVS मोटर्स के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन की बेटी हैं. दोनों का 2015 तलाक हो गया. 2019 में रोहन ने दूसरी शादी की. इनकी दूसरी पत्नी हैं अपर्णा कृष्णन. ये भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी के.आर. कृष्णन की बेटी हैं.
अक्षता मूर्ति (Akshata Murty)
ब्रिटेन की फ़र्स्ट लेडी यानी अक्षता मूर्ती ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी हैं. ये एक सक्सफ़ुल फ़ैशन बिज़नेसवुमेन हैं. इ्होंने 2007 में Akshata Designs की स्थापना की थी. इस ब्रैंड के कपड़े पूरी दुनिया में मशहूर हैं.
अक्षता मूर्ति की पढ़ाई
अक्षता का जन्म 1980 में भारत के हुबली में हुआ था. अक्षता भी पढ़ने लिखने में आगे थीं. इन्होंने बेंगलुरू के Baldwin Girls हाई स्कूल से पढ़ाई की है. आगे की पढा़ई अक्षता कैलिफ़ोर्निया चली गईं. यहां के Claremont McKenna College से इकोनॉमिक्स और फ्रेंच की पढ़ाई की. अक्षता फै़शन डिज़ाइनिंग में डिप्लोमा होल्डर भी हैं. साथ में इन्होंने Stanford University से MBA की डिग्री भी हासिल कर रखी है.
अक्षता मूर्ति की पर्सनल लाइफ़
अक्षता की शादी ऋषि सुनक से हुई है. दोनों सैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में ही मिले थे. इनकी कृष्णा और अनुष्का नाम की दो बेटियां हैं.