Who is Dr Vikram Harijan : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) के मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर विक्रम हरिजन (Dr Vikram Harijan) अपने विवादित बयान के चलते सुर्ख़ियों में आ गए हैं. उन्होंने भगवान श्री कृष्ण और श्री राम के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर विवादित टिप्पणी की है. इससे पहले भी 2019 में हिंदू-देवी देवताओं पर उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की थी.

twitter

ये भी पढ़ें: ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़

आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. साथ ही आपको उस पोस्ट के बारे में बताते हैं, जिस पर इतना बवाल मचा हुआ है.

डॉक्टर विक्रम की विवादित टिप्पणी

दरअसल, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर विक्रम हरिजन ने ट्विटर पर एक विवादित पोस्ट किया था. उन्होंने 22 अक्टूबर को अपने अकाउंट पर लिखा था, “यदि आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शंभूक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेज देता. साथ ही श्री कृष्ण को लेकर लिखा कि यदि आज वो (श्री कृष्ण) होते तो मैं महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस में उन्हें भी जेल भेजता.” इस बयान के बाद प्रयागराज पुलिस ने उन पर FIR दर्ज कर ली है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

https://twitter.com/ProfDrVikram1/status/1715912630186209433

कौन हैं डॉक्टर विक्रम हरिजन?

डॉक्टर विक्रम हरिजन इतिहास के टीचर हैं. उन्हें क़िताबें पढ़ने का शौक़ है. उनका कहना है कि उन्होंने जो भी पोस्ट किया है, वो सब वो क़िताबों में पढ़ चुके हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा है कि, मैंने संविधान के दायरे में रहकर ये बात लिखी है. भगवान राम ने शम्भुक की हत्या इसलिए की क्योंकि वो शुद्र जाति का था. वो युवाओं को शिक्षा दे रहा था. वहीं भगवान कृष्ण महिलाओं के कपड़े लेकर भाग जाते थे.”

caravan magazine

इससे पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बयान दिया हो. इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता बोले जाने का विरोध करते हुए ज्योतिबा फुले को राष्ट्रपिता कहने की बात कर रहे थे. तब भी उनके इस बयान पर बवाल मचा हुआ था. इसके अलावा उन्होंने 2019 में शिवलिंग पर मूत्र विसर्जित करने की भी बात कही थी.

ये भी पढ़ें: धर्म से हैं मुस्लिम…लेकिन कृष्ण और महादेव की करती हैं आराधना, जानिए महिला IPS असलम खान की कहानी