Why Is Well in Round Shape: भारत में पुराने ज़माने से ही ग्रामीण इलाक़ों में रहने वाले अधिकतर लोग पानी के लिए नदियों और कुएं पर निर्भर रहते थे. हालांकि, आज भी नदियां ही लोगों की प्यास भुझाने का काम कर रही हैं, लेकिन कुएं (Wells) का कॉन्सेप्ट लगभग ख़त्म सा हो चला है. आज स्थिति ये है कि पानी की समस्याओं से जूझ रहे देश के दूर-देहात के गांवों में ही एक आध कुएं बचे हैं, जिनमें साल में कभी कभार ही पानी देखने को मिलता है. इसीलिए आज हम बात कुएं (Wells) की ही करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर Toothpaste में ‘नमक’ का होना इतना ज़रूरी क्यों है? दिलचस्प है इसकी कहानी

dtnext

प्राचीनकाल से लेकर अब तक आपने अक्सर देखा होगा कि कुएं (Wells) हमेशा से गोल आकार के होते हैं. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आख़िर कुएं आकार में गोल ही क्यों होते हैं? अन्य आकार के क्यों नहीं?

etrlabs

गौरतलब है कि हमारे आस-पास जितनी चीज़ें हैं उनके पीछे कुछ न कुछ साइंस ज़रूर होती है. आपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि हमारे घरों में मौजूद अधिकतर बर्तन गिलास, कटोरी, प्लेट, बाल्टी और थाली सभी गोल आकार के ही होते हैं. दरअसल, जब हम किसी भी तरल (Liquid) पदार्थ को जब किसी चीज़ में स्टोर करते हैं तो वो वही आकार ले लेता है जिसमें उसे स्टोर किया जाता है. तरल पदार्थ जब किसी बर्तन में रखा जाता है तो वो उसकी दीवारों पर प्रेशर डालता है और ऐसे में उस बर्तन के गिरने की संभावना बढ़ जाती है.

superpages

दरअसल, कुएं (Wells) में कई लीटर पानी होता है. ऐसे में अगर कुएं का आकर गोल के बजाय चौकोर होगा तो उसके हर कोने पर पानी का दबाव ज़्यादा पड़ेगा. इस स्थिति में कुएं के कोनों पर दरारें पड़ने लगेंगी और वो धंसने लगेगा. ऐसे में कुएं के टूटने की संभावना भी बढ़ जाएगी. वहीं अगर कुंआ ‘चौकोर’ के बजाय ‘गोल’ आकार का होगा तो पूरे कुएं पर पानी का प्रेशर एकसमान पड़ेगा. इस स्थिति में कुएं के टूटने की संभावना बेहद कम हो जाती है.

water

कुआं गोल होने के पीछे एक और वजह भी है. गोल कुएं की मिट्टी ज़्यादा दिन तक नहीं धंसती है क्योंकि गोल कुएं की दीवार पर हर तरफ़ समान प्रेशर होता है. यही वजह है कि कुआं गोल आकार का बनाया जाता है.

ये भी पढ़िए: जानते हो T-Shirt में ‘T’ का क्या मतलब होता है, दिलचस्प है इसका इतिहास