Worst Passwords of 2023: साल 2023 का आख़िरी महीना चल रहा है. कुछ दिन बाद हम 2024 में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में हम साल भर की गतिविधियों की अलग-अलग जानकारियां लोगों तक पहुंचाते हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए इस साल के कुछ ऐसे पासवर्ड की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें क्रैक करने में हैकर्स को बिलकुल भी समय नहीं लगा. ये पासवर्ड संख्या और अल्फाबेट से बनाएं गए थे. इन्हें कोई स्पेशल करेक्टर भी नहीं दिया गया था. बेहद समान्य होने के कारण इन्हें आसानी से क्रैक कर लिया गया.

itbrief

देश के नाम पर रखते हैं ‘पासवर्ड’

इंटरनेट यूज़र्स अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रोटेक्ट करने के लिए ‘स्ट्रॉन्ग पासवर्ड’ रखते हैं. इस दौरान अधिकतर लोग देश के नाम पर पासवर्ड रखना पसंद करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत में अधिकतर इंटरनेट यूज़र्स अपना पासवर्ड India@123 रखते हैं. इस तरीके के पासवर्ड रखने वालों की संख्या केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी है.

istockphoto

रिपोर्ट में पाया गया कि, इस साल ‘एडमिन’ शब्द भारत समेत दुनिया के कई देशों में सबसे आम पासवर्डों में से एक था. जबकि पिछले साल सबसे ज़्यादा लोगों ने ‘पासवर्ड’ को अपना पासवर्ड बनाया था. भारत में इस साल भी अधिकतर यूज़र्स ने Pass@123 या Password@123 का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा किया.

nancy-rubin

रिपोर्ट के मुताबिक़, इस साल दुनिया के क़रीब एक तिहाई (31 प्रतिशत) सबसे लोकप्रिय पासवर्ड पूरी तरह से संख्यात्मक अनुक्रमों से बने हुए थे. इनमें ‘123456789’, ‘12345’, ‘000000’ सबसे आम पासवर्ड थे. इस दौरान दुनियाभर के 70 फ़ीसदी पासवर्ड 1 सेकंड से भी कम समय में क्रैक कर लिए गये.

globalsign

शोधकर्ताओं ने दौरान इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्लेटफ़ॉर्मों के लिए उपयोग किए जाने वाले ‘पासवर्ड’ के बारे में पता लगाने के लिए चोरी करने वाले विभिन्न मैलवेयर द्वारा उजागर किए गए पासवर्ड के 6.6 टीबी डेटाबेस का विश्लेषण किया.