Zomato Delivery boy cracks pcs exam : सपने ओवरनाइट अचीव नहीं होते हैं. अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की ज़रूरत होती है. आपने ज़िन्दगी में कई इंस्पिरेशनल कहानियां पढ़ी होंगी. ये कहानियां हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती हैं और हमें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.

Zomato

ये भी पढ़ें: Nita Ambani ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट को दिया ख़ूबसूरत तोहफ़ा, वायरल हो रहा वीडियो

इसी बीच एक सिविल सर्विस एग्ज़ाम क्लीयर करने वाले फ़ूड डिलीवरी पार्टनर की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. (Zomato Delivery boy cracks pcs exam)

ज़ोमैटो (Zomato) के ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने विग्नेश नाम के एक डिलीवरी पार्टनर की तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने उसको तमिलनाडू पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम क्लियर करने के लिए शाउटआउट दिया है. कथित तौर पर उसकी फ़ैमिली के साथ उसकी तस्वीर खींची गई थी.

उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है, “विग्नेश के लिए एक लाइक ड्रॉप करें, जिन्होंने जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करते हुए तमिलनाडू पब्लिक सर्विस कमीशन एग्ज़ाम क्लियर किया है.”

https://www.instagram.com/p/CvEZRskpn1c/

ये भी पढ़ें: फ़िल्म Oppenheimer और गीता को लेकर बढ़ा विवाद, यूजर्स पूछ रहे- “सेंसर बोर्ड कैंची चलाना भूल गई?”

आइए आपको इस पोस्ट पर आए लोगों के रिएक्शन भी दिखा देते हैं.