1962… कोई भी भारतीय चाहकर भी ये साल और इससे जुड़ी घटना नहीं भूल सकता.

1962 यानी कि युद्ध. भारत-चीन युद्ध, जिसे Sino-Indian War भी कहा जाता है. वो युद्ध जो टल सकता था, अगर रक्षा मंत्री वी.के.मेनन लेफ्टिनेंट जनरल थोराट की युद्ध होने की आशंका वाली बात को नज़रअंदाज़ न करते. 

वो युद्ध, जिसमें हमारे जवानों के पास न ढंग के हथियार थे और न ही ठीक से पहनने के लिए जूते. चीन ने हमारी धरती पर कब्ज़ा जमाने के लिए हमला किया और वो एक हद तक क़ामयाब भी हुआ. हम इसीलिए भी हारे क्योंकि हम ये मान बैठे थे कि हमारा पाकिस्तान के अलावा कोई दुश्मन नहीं है.

1962 के युद्ध की गवाही देने के लिए हमने इकट्ठा की हैं कुछ तस्वीरें, जो शोर मचा-मचाकर उठाती हैं कई सवाल-

1. भारत के लद्दाख क्षेत्र में प्लेकार्ड लिए खड़े दो बच्चे, जिन पर लिखा हुआ कि वो युद्ध में भारत और नेहरू के साथ हैं.

Defence Forum India

2. इंडियन होम गार्ड्स तेजपुर में ट्रेनिंग करते हुए.

Defence Forum India

3. इंडियन होम गार्ड्स की महिला सदस्य

Defence Forum India
Defence Forum India

4. भारत-चीन युद्ध के दौरान शरणार्थी

Defence Forum India
Defence Forum India
Defence Forum India
Defence Forum India

5. असम राइफ़ल्स के जवानों की पत्नियां और परिवार के सदस्य

Defence Forum India

6. मिलिट्री ट्रेनिंग लेते भारतीय सैनिक

Defence Forum India

7. ऊंचे पहाड़ों पर ट्रक को रस्सियों से खींचते भारतीय सैनिक

Defence Forum India

8. खच्चरों पर ले जाए जाते थे हथियार

Defence Forum India

9. असम की पहाड़ियों में चीन के खिलाफ़ हथियारों का इस्तेमाल करते भारतीय सैनिक

Defence Forum India

10. चीन से युद्ध से पहले ट्रेनिंग लेते भारतीय सैनिक

Defence Forum India

11. भारत और चीन के बीच एक माउंटेन पास से हथियार ले जाते खच्चर

b’Source: Defence Forum India’

12. चीन और भारत के बीच बिगड़ते हालातों के बावजूद यहां भारतीय और चीनी सैनिक निश्चिंत नज़र आ रहे हैं. दोनों के बीच जो पत्थर है, वो है भारत चीन का बॉर्डर

Defence Forum India

13. NEFA पर नेहरू जी और रक्षा मंत्री वाई.बी.चवन सैनिकों से मिलते हुए

Defence Forum India

14. ब्लैक एंड वाइट फ़ोटो में भी Pangong Tso झील की ख़ूबसूरती साफ़ देखी जा सकती है, झील के किनारे चलते भारतीय सैनिक

India Today

15. IAF Dakota से गिराए जा रहे हथियार और अन्य सामग्रियां

India Today
India Today

16. वलांग सेक्टर में लोहित नदी को सिर्फ़ एक रस्सी के सहारे पार करते भारतीय सैनिक.

India Today

17. युद्ध के दौरान कुछ भारतीय सैनिक

India Today

18. असम के Charduar में सेना के अफ़सरों से मिलते तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू

India Today

19. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू असम के Charduar में जवानों से मिलते हुए

Source: India Today

20. IAF Dakota से गिराए गए हथियारों और अन्य सामान को उठाकर ले जाते भारतीय सैनिक

Source: India Today

21. संकरे, कठिन पहाड़ी रास्तों से खाने-पीने का सामान और हथियार ले जाते भारतीय सैनिक

Source: India Today

22. गुरखा यूनिट के जवान तुल बहादुर, आगे की चौकी तक ख़बर पहुंचाते हुए

Source: India Today

23. युद्ध की सबसे आगे की चौकी, जहां से चीनीयों को साफ़ तौर पर देखा गया

Source: India Today

24. North East Frontier Agency में एक बंकर में भारतीय सैनिक

Source: India Today

भारत-चीन युद्ध में सैंकड़ों भारतीय सैनिक लापता हो गए और बहुतों ने सरेंडर किया. सच क्या है सिर्फ़ वो जानते हैं, जो युद्ध का हिस्सा बने. चीन के साथ हुआ 1962 का युद्ध हमारे इतिहास का एक काला पन्ना है.