10 Weird Sports Played Across The World: क्रिकेट और फ़ुटबॉल दो ऐसे खेल हैं जिनके चाहने वालों की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है. क्रिकेट और फ़ुटबॉल के अलावा बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी और रेसलिंग समेत कुछ खेल ऐसे हैं जिनके बारे में लोगों को थोड़ा बहुत ही सही, लेकिन जानकारी ज़रूर है. लेकिन दुनियाभर में ऐसे कई अनोखे खेल (Weird Sports) भी हैं, जो न तो ओलंपिक न ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के तौर पर खेले जाते हैं. फिर भी ये स्पोर्ट्स अपने अपने शहरों में काफ़ी मशहूर हैं. इनमें से कुछ खेल तो ऐसे हैं जिन्हें देख आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

ये भी पढ़िए: जिया हो बिहार के लाला! जानिए कौन है IPL में अपनी ‘भोजपुरी कमेंट्री’ से गर्दा उड़ाने वाला रॉबिन सिंह

चलिए जानते हैं दुनियाभर में कौन कौन से Weird Sports खेले जाते हैं

1- Ostrich Racing

शुतुरमुर्ग दौड़ शुरुआत अफ़्रीका से हुई थी. लेकिन ये आज दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय हो गई है. काम ही लोग जानते होंगे कि शुतुरमुर्ग लगभग 70 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं. ऐसे में शुतुरमुर्ग दौड़ (Ostrich Racing) देखना बेहद रोमांचक अनुभव हो सकता है.

Thomascook

2- Toe Wrestling

अब तक आपने Wrestling के बारे में सुना होगा लेकिन आज Toe Wrestling के बारे में भी जान लीजिए. साल 1976 से ब्रिटेन में अंगूठा कुश्ती (Toe Wrestling) खेला जा रहा है. इसकी चैंपियनशिप भी खेली जाती हैं.

Thatonesportsshow

3- Cycleball

साइकिलबॉल (Cycleball) खेलने के बाद आपको फ़ुटबॉल (Football) आसान लगने लगेगी. इसे Radball के नाम से भी जाना जाता है. फ़ुटबॉल की तरह ही ये गेम भी दो टीमों के खेला जाता है. इस दौरान पैर के बजाय साइकिल के टायर से बॉल को हिट करके गोल किया जाता है.

Thomascook

4- Quidditch

क्विडडिच (Quidditch) जिसे क्वाडबॉल (Quadball) के रूप में भी जाना जाता है. ये भी एक टीम स्पोर्ट गेम है, जिसे 2005 में अमेरिका के वर्मोंट में मिडिलबरी कॉलेज में बनाया गया था. ये लेखक जे. के. राउलिंग की ‘हैरी पॉटर’ की क़िताबों में काल्पनिक खेल क्विडडिच से प्रेरित है.

Thomascook

5- Bossaball

बॉसबॉल (Bossaball) की उत्पत्ति ब्राज़ील (Brazil) में हुई थी. साल 2004 में बेल्जियम के Filip Eyckmans द्वारा इसे खेल का रूप दिया गया था. बॉसबॉल दो टीमों के बीच खेला जाने वाला गेम है, जिसमें वॉलीबॉल, फ़ुटबॉल और जिम्नास्टिक के तत्वों को जोड़कर एक नया खेल बनाया गया है.

Thomascook

6- Cheese Rolling

अब आप कहोगे ये भला कौन सा स्पोर्ट्स हुआ, ये गेम कम, मज़ाक ज़्यादा है. लेकिन ये खेल भी अंग्रेज़ों की ही देन है. ‘चीज़-रोलिंग एंड वेक’ इंग्लैंड में ग्लूसेस्टर के पास कूपर्स हिल में स्प्रिंग बैंक हॉलिडे के मौके पर आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है. इस दौरान प्रतिभागियों को डबल ग्लूसेस्टर पनीर 200-गज (180 मीटर) लंबी पहाड़ी पर लुढ़काते हुए दौड़ लगानी पड़ती है.

Thomascook

7- Bed Racing

बेड (Bed) पर सोने का आनंद तो सभी ने लिया होगा, लेकिन दौड़ते बेड पर रेस जीतने की कल्पना शायद ही कोई करता हो. ये खेल भी अंग्रेज़ों की ही देन है. बेड रेसिंग के खेल को ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर टाउन के लोगों द्वारा बनाया गया है, जो वार्षिक नारेसबोरो बेड रेस आयोजित करते हैं. 1965 में पहली दौड़ सेना, नौसेना और अमेरिकी नौसैनिकों द्वारा दौड़ी गई थी.

Thomascook

8- Fireball Soccer

चमचमाती फ़ुटबॉल से तो सभी खेलते हैं, लेकिन फ़ायरबॉल से खेलना जिगर वालों का काम है. फ़ायरबॉल सॉकर (Fireball Soccer) की शुरुआत सन 1297 में ब्रिटेन में हुई थी. ये रमजान के महीने का स्वागत करने वाला खेल माना जाता है. इस दौरान खिलाड़ियों को नारियल की गेंद को मिट्टी के तेल में डुबाने के बाद आग पकड़ते ही उसे फ़ुटबॉल की तरह खेलने लगते हैं.

Thomascook

9- Goanna Pulling

गोआना पुलिंग (Goanna Pulling) का खेल 19वीं शताब्दी में आस्ट्रेलियाई महाद्वीप के मूल निवासियों द्वारा विशाल छिपकली (Giant Lizard) को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया था. इस प्रतियोगी में कंटेस्टेंट्स अपने गले में चमड़े की पट्टियां बांधते हैं, सरीसृप की मुद्रा की नकल करते हैं और एक दूसरे को रेखा के पार खींचने की कोशिश करते हैं.

10- World Gurning Contest

भारत में कोई रूठ जाय तो उससे कहा जाता ज़्यादा मुंह मत बना! लेकिन ब्रिटेन में मुंह बनाने को ही गेम कहा जाता है. जी हां ये एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें कंटेस्टेंट सबसे भद्दा चेहरे बनाकर गेम जीत जाता है. सन 1297 में यूके के ‘Egremont Crab Fair’ में गर्निंग (Gurning) प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी. ये ब्रिटेन का ऐतिहासिक खेल है.

Thomascook

ये भी पढ़िए: IPL 2023: Impact Player ले लेकर DRS तक, IPL में इस बार देखने को मिलेंगे ये 5 नये नियम