23 मार्च से आईपीएल अपने 12वें सीज़न का आगाज़ करने जा रहा है. 23 मार्च से 12 मई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 60 मैच खेले जायेंगे. दर्शकों को एक बार फिर से चौके-छक्के, नज़दीकी मुक़ाबले, सुपर ओवर, हैट्रिक, विस्फ़ोटक पारियां और शानदार फ़ील्डिंग के नज़ारे देखने को मिलेंगे. हर साल की तरह इस बार भी कई रिकॉर्ड टूटने और बनने वाले हैं. फ़ैंस को ख़ासकर धोनी, विराट, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, क्रिस गेल और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के चौके-छक्कों के इंतज़ार है.

indiatoday

तो चलिए, आईपीएल का आग़ाज़ करते हैं ऐसे 14 फ़ैक्ट्स से जो इन 11 सालों का लेखा-जोखा बताएंगे-  

आईपीएल-12 का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई में रात 8 बजे से धोनी की चैंपियन टीम ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ और विराट की ‘रॉयल चैलेंजर बंगलौर’ के बीच खेला जायेगा.  

आईपीएल-12 का पहला मैच आज रात चेन्नई में 8 बजे से होगा. धोनी की चैंपियन टीम ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ और विराट की ‘रॉयल चैलेंजर बंगलौर’ के बीच होने वाला मुक़ाबला किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होगा.