2 अप्रैल, 2011 आज ही के दिन भारत ने फ़ाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था. इस विश्व कप के दौरान एक दिलचस्प वाक़या हुआ. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस के लिए भारतीय कप्तान धोनी, श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा, कॉमेंटेटर रवि शास्त्री और मैच रेफ़री जेफ़ क्रो मौजूद थे. धोनी ने टॉस के लिए सिक्का हवा में उछाला और शास्त्री ने बताया कि ‘हेड्स’ आया है. इस पर धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा कि भारत पहले बैटिंग करेगा. लेकिन जब सिक्का हवा में उछाला गया तो शास्त्री और रेफ़री जेफ़ क्रो उसे देखते रहे और ये नहीं सुन पाए कि संगकारा ने क्या कहा? जिसके बाद धोनी ने दोबारा सिक्का उछाला, संगकारा ने इस बार हेड मांगा और श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया.
टेलीविजन रिप्ले में देखने के बाद पता चला कि संगकारा ने पहली बार हुए टॉस में ‘हेड्स’ मांगा था, लेकिन धोनी को लगा था कि संगकारा ने ‘टेल्स’ कहा. इसीलिए उन्होंने टॉस जीता हुआ समझकर शास्त्री से पहले बैटिंग की बात कही थी.
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए माहेला जयवर्धने की शतकीय पारी (103) की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर भारत को 275 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में भारत ने गौतम गंभीर (97) और धोनी (91*) की शानदार पारियों के दम पर 10 गेंदें शेष रहते ही मैच छह विकेट से जीत लिया था.
1. साल 2011, भारत ने 28 साल बाद दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता.

7 साल पहले वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने चैंपियन की तरह ही जीत को सेलिब्रेट भी किया था. लेकिन आज पूरे 7 साल बाद इस तस्वीर में दिख रहे अधिकांश खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं जबकि कुछ खिलाड़ी अब भी टीम में जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
2. 2011 वर्ल्ड कप में जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आये, तो उस वक़्त भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दो बार सिक्का उछालना पड़ा.

3. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ये शानदार विजयी छक्का भला कौन भूल सकता है?
4. 2011 वर्ल्ड कप, जीत के बाद साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को कन्धों पर उठाकर मैदान का चक्कर लगते हुए.

5. 2011 वर्ल्ड कप, जीत में कोच गैरी क्रेस्टन का बहुत बड़ा योगदान रहा.

6. वर्ल्ड कप जीत के बाद सचिन अपनी बेटी सारा और बेटे अर्जुन के साथ.

7. 28 साल बाद मिली जीत के बाद युवराज और हरभजन बेहद भावुक हो गए थे.

8. 2011 वर्ल्ड कप, जीत का असली नायक, Man of the Series बने थे युवी.

9. सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद ख़ुशी मनाते भारतीय खिलाड़ी.

10. वर्ल्ड कप जीत के बाद कप्तान धोनी और युवराज मस्ती के मूड में.

11. वर्ल्ड कप जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल कुछ ऐसा था.

12. वर्ल्ड कप फ़ाइनल के दिन देशभर में लोग बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर मैच का लुफ़्त उठा रहे थे.

13. मैच के दिन स्टेडियम के अंदर का माहौल कुछ ऐसा था.

14. आमिर ख़ान, अंबानी परिवार समेत कई बड़ी हस्तियां भी स्टेडियम में मैच का मज़ा ले रहे थे.

15. 2011 वर्ल्ड कप के ये कप्तान, आज इनमे से सिर्फ़ पीटर बोरेन (नीदरलैंड) और विलियम पोर्टरफ़ील्ड (आयरलैंड) ही अपनी टीम के कप्तान हैं.
