1983 वर्ल्ड कप में भारत की जीत आज भी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे ख़ूबसूरत पलों में से एक है. आज से ठीक 35 साल पहले भारतीय टीम ने उस समय की सबसे मज़बूत टीम वेस्टइंडीज़ को 43 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. 183 रन के मामूली से स्कोर का बचाव करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम को मात्र 140 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. इस जीत ने भारतीय क्रिकेट को बदल कर रख दिया. इसके बाद साल 2011 में भारत दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना.
आप भी देखिये भारतीय टीम की उस शानदार जीत की कुछ सुनहरी यादें –
1. वेस्टइंडीज़ पर शानदार जीत के बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी उठाते कपिल देव.

2. यही है वो टीम इंडिया जिसने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया.

3. विकेट लेने के बाद ख़ुशी मानते कपिल व अन्य खिलाड़ी.

4. जीत की ख़ुशी मनाते रवि शास्त्री, मदन लाल, वेंगसरकर व श्रीकांत.

5. आख़िरी विकेट लेने के बाद ख़ुशी मानते हुए भारतीय खिलाड़ी.
ADVERTISEMENT

6. जीत के बाद ख़ुशी के मारे दर्शक मैदान में जा पहुंचे थे.

7. वर्ल्ड कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मुलाक़ात करती टीम इंडिया.

8. वतन वापसी पर टीम का ज़ोरदार स्वागत.

9. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वर्ल्ड कप अपने हाथों में लिए हुए.
ADVERTISEMENT

10. एक शानदार कैच पकड़ने के बाद कपिल को बधाई देते खिलाड़ी.

11. ये है वो ख़ूबसूरत लम्हा जब भारत बना था वर्ल्ड चैंपियन.

12. संदीप पाटिल की सर्वाधिक 38 रनों की पारी.

13. हार के बाद निराश पवेलियन लौटते कैरिबियाई खिलाड़ी.
ADVERTISEMENT

14. रनआउट की एक ज़ोरदार अपील करते भारतीय खिलाड़ी.

15. लॉर्ड्स का पूरा स्टेडियम तिरंगामय होता हुआ.

वर्ल्ड कप की इस शानदार जीत के लिए टीम इंडिया का शुक्रिया.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़
खेल
World Cup 2023: भारत में ऐसा हुआ पाकिस्तानी टीम का स्वागत, ख़ुशी से गदगद हुए पड़ोसी, कहा- ‘शुक्रिया’
Vidushiabout 14 hours ago | 2 min read