10 नवंबर को दुबई में ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के बीच ‘IPL 2020’ का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाना है. क्या इस बार आईपीएल को ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के रूप में मिलेगा नया चैंपियन या फिर डिफ़ेंडिंग चैंपियन ‘मुंबई इंडियंस’ 5वीं बार बनेगा आईपीएल का महाबली? फ़ैंस इस महामुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

insidesport

बीते रविवार को अबुधाबी में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ और ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के बीच खेले गये रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार IPL के फ़ाइनल में जगह बनाई.

india

इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शख़्स के 4 महीने पुराने ट्वीट ने खलबली मचा दी है. इस ट्वीट को ज़रा ध्यान से देखिये. मितुल नाम के एक यूज़र ने 27 जुलाई को आईपीएल को लेकर सटीक भविष्यवाणी की थी.

मितुल ने की थी ये भविष्यवाणी-   

1- इस साल ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ प्लेऑफ़ में नहीं पहुंचेगी (सीएसके इस साल 7वें नंबर पर रही).

2- राजस्थान रॉयल्स आख़िरी नंबर पर रहेगी (राजस्थान रॉयल्स इस साल आख़िरी पायदान पर रही).

3- ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ भी प्लेऑफ़ में नहीं पहुंचेगी (‘किंग्स इलेवन पंजाब’ इस साल छठे नंबर पर रही).

4- ‘आईपीएल 2020’ में विराट कोहली का प्रदर्शन एवरेज ही रहेगा (विराट इस साल 466 रनों के साथ 7वें नंबर पर रहे).

5- दिल्ली और मुंबई के साथ प्लेऑफ़ में तीसरी टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ होगी (आरसीबी इस साल चौथे नंबर पर रही).

इस ट्वीट को ज़रा ध्यान से देखिये: 

हालांकि, मितुल की केवल एक भविष्यवाणी बेकार गई. मितुल ने ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के आईपीएल चैंपियन बनने की भविष्यवाणी की थी.