10 नवंबर को दुबई में ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के बीच ‘IPL 2020’ का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाना है. क्या इस बार आईपीएल को ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के रूप में मिलेगा नया चैंपियन या फिर डिफ़ेंडिंग चैंपियन ‘मुंबई इंडियंस’ 5वीं बार बनेगा आईपीएल का महाबली? फ़ैंस इस महामुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
बीते रविवार को अबुधाबी में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ और ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के बीच खेले गये रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार IPL के फ़ाइनल में जगह बनाई.
इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शख़्स के 4 महीने पुराने ट्वीट ने खलबली मचा दी है. इस ट्वीट को ज़रा ध्यान से देखिये. मितुल नाम के एक यूज़र ने 27 जुलाई को आईपीएल को लेकर सटीक भविष्यवाणी की थी.
मितुल ने की थी ये भविष्यवाणी-
इस ट्वीट को ज़रा ध्यान से देखिये:
Yep yep
— Mitul (@R3Mitul) July 27, 2020
Kohli will be avg this IPL
CSK won’t reach Playoffs
RR will finish last
KXIP won’t reach Playoffs
SRH will win IPL
RCB will reach Playoffs with Delhi and MI https://t.co/QDdQN3u3Wg
हालांकि, मितुल की केवल एक भविष्यवाणी बेकार गई. मितुल ने ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के आईपीएल चैंपियन बनने की भविष्यवाणी की थी.