अपने देश में क्रिकेट का कितना जलवा है ये किसी से छुपा नहीं है. क्रिकेट को धर्म की संज्ञा दी जाती है. देश में यही दीवानगी अपने क्रिकेटर्स को लेकर भी है. बात करें अपनी क्रिकेट टीम की तो अपनी टीम के खिलाड़ी फैशन के मामले में पीछे नहीं हैं. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के फैशन सेन्स की मीडिया में ख़ूब चर्चा भी होती है.
आइये जानते हैं आपके पसंदीदा इंडियन क्रिकेटर्स कितनी महंगी घड़ियां पहनते हैं.
ये भी पढ़ें: 469 करोड़ का घर, 336 करोड़ का होटल और 20 से ज़्यादा लग्ज़री कारें, कुछ ऐसी लाइफ़स्टाइल है रोनाल्डो की
1. विराट कोहली
विराट कोहली, फैशन में मामले में युवा पीढ़ी कोहली को बहुत फ़ॉलो करती है. विराट की हेयरस्टाइल हो या लुक उनके Fans सब कॉपी करते हैं. ऊपर की फ़ोटो में विराट कुछ पढ़ते हुए दिख रहे हैं और जो घडी उन्होंने पहन रखी है वो है Rolex Daytona. इस घड़ी की क़ीमत करीब ₹8 लाख 60 हज़ार है. ये बात जानकर आप समझ ही गए होंगे कि विराट को महंगी चीज़ों का शौक़ है. इस घड़ी के अलावा भी विराट के पास कई महंगी चीजें हैं.
2.
धोनी को लोग ‘कैप्टन कूल’ भी कहते हैं. मैदान में आमतौर पर शांत रहने वाले धोनी पर ये नाम जमता भी है. मैदान में हमेशा आगे रहने वाले कैप्टन कूल फैशन में मामले में भी पीछे नहीं हैं. ऊपर की तस्वीर में धोनी ने जो घड़ी पहन रखी वो है Panerai Radiomir California. इस घड़ी की क़ीमत लगभग 9.25 लाख रुपये है. इसके अलावा धोनी का कार और बाइक्स से शौक़ किसी से छुपा नहीं है.
3. हार्दिक पांड्या
क्रिकेट के मैदान में आलराउंडर हार्दिक पांड्या फैशन के मामले में भी आलराउंडर ही हैं. हार्दिक को कपड़े, गाड़ियां, जूते और घड़ियों का शौक़ है. ऊपर दिख रही तस्वीर में हार्दिक ने Patek Philippe Nautilus पहन रखी है. इस घड़ी की क़ीमत लगभग 1.65 करोड़ रुपये के आसपास है. इस घड़ी में कुल 53 हीरे हैं. साथ ही हार्दिक के पास Patek Philippe Nautilus 18k White Gold भी है जिसकी क़ीमत 2.7 करोड़ है. इसके अलावा कई और लग्ज़री चीज़ें हार्दिक के पास हैं.
4. क्रुनाल पांड्या
हार्दिक के भाई क्रुनाल पांड्या भी हार्दिक से पीछे नहीं हैं. ऊपर वाली तस्वीर में क्रुनाल ने Rolex Cosmograph Daytona Rainbow Yellow Gold Oyster घड़ी पहन रखी है जिसकी क़ीमत लगभग 90 लाख रुपये के आसपास है.
5. रोहित शर्मा
हिटमैन रोहित शर्मा ने कई सरे मैच अपने दम पर भारत की झोली में डाले हैं. रोहित अपने घर को सजाने और घड़ियों के बहुत बड़े शौक़ीन हैं. रोहित के पास Rolex Sky-Dweller है जो लगभग 10.7 लाख रुपये के आसपास मिलती है. रोहित शर्मा का घर भी बहुत शानदार है.
6. के एल राहुल
मैदान में रन बनाने में के एल राहुल पीछे नहीं रहते तो फैशन के मामले में राहुल कैसे पीछे रह सकते हैं. राहुल के पास Patek Philippe है. इस घड़ी की क़ीमत 37.5 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: कार और क्रिकेट के शौक़ीन हैं? जानिये आपके 8 चहेते खिलाड़ियों के पास कौन सी है कार
ये थे वो 6 क्रिकेटर्स जो महंगी घड़ियां पहनते हैं. क्या आपको घड़ियों का शौक़ है? अगर हां तो आपकी पसंदीदा घड़ी कौन सी है जिसे आप अपने हाथ में देखना चाहेंगे?