WWE के मशहूर फ़ाइटर ‘ट्रिपल H’ का असल नाम पॉल माइकल है. 51 साल के ‘ट्रिपल H’ साल 1992 से अब तक WWE फ़ाइट लड़ रहे हैं. 28 सालों के करियर में उन्होंने भले ही कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन रिंग के अंदर वो हमेशा ही अपने प्रतिद्वंदियों को धूल चटाते रहे.
‘ट्रिपल H’ ने साल 2003 में WWE के चेयरमैन और सीईओ विंस मिकमैन की बेटी स्टेपी मिकमैन से शादी की थी. स्टेपी मिकमैन भी WWE फ़ाइटर रह चुकी हैं. इस स्टार कपल के 3 बच्चे हैं. ‘ट्रिपल H’ अब रेसलिंग बेहद कम ही करते हैं. रेसलिंग और एक्टिंग के अलावा वो वर्तमान में WWE के COO व वाइस प्रेसिडेंट भी हैं.
कैसा रहा ‘ट्रिपल H’ का करियर
‘ट्रिपल H’ ने 14 साल की उम्र से बॉडी बिल्डिंग करनी शुरू कर दी थी. साल 1988 में 19 साल की उम्र में उन्होंने ‘मिस्टर टीनएज न्यू हैम्पशायर प्रतियोगिता’ जीती थी. इसके बाद उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन ‘किलर कोवाल्स्की’ से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी. साल 1992 में ‘ट्रिपल H’ ने ‘IWF हैवीवेट चैंपियनशिप’ जीतने के बाद ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग’ के साथ 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. साल 2002 में ‘ट्रिपल H’ तत्कालीन चैंपियन ब्रॉक लेसनर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए.
सालाना कमाते हैं 28 करोड़ रुपये
‘ट्रिपल H’ रिंग में जितने अच्छे फ़ाइटर हैं उनकी लाइफ़स्टाइल भी उतनी ही लग्ज़री है. ‘ट्रिपल H’ की सालाना कमाई क़रीब 3.8 मिलियन डॉलर (28 करोड़ रुपये) है. वो WWE के सबसे महंगे फ़ाइटर्स में से एक हैं. 49 साल की उम्र में वो दुनिया के सबसे अमीर रेसलर बने थे. ‘ट्रिपल H’ की कुल नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर (3000 करोड़ रुपये) के क़रीब है.
WWE के COO व वाइस प्रेसिडेंट
साल 2018 में रेसलर के तौर पर ‘ट्रिपल H’ को 3.2 मिलियन डॉलर (23.5 करोड़ रुपये) की सैलरी मिलती थी. इसके अलावा वो फ़िल्मों व टीवी सीरियल्स से भी सालाना लाखों डॉलर कमा लेते हैं. WWE के COO व वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर भी उन्हें सालाना लाखों डॉलर मिलते हैं.
66 करोड़ का प्राइवेट जेट
अमेरिका के वेस्टन कनेक्टिकट में ‘ट्रिपल H’ की एक आलिशान हवेली है. इस हवेली की क़ीमत क़रीब 2.8 मिलियन डॉलर (20.7 करोड़ रुपये) है. इसके अलावा ‘ट्रिपल H’ के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी क़ीमत 8.9 मिलियन डॉलर (65.59 करोड़ रुपये) के क़रीब है.
‘ट्रिपल H’ को लग्ज़री कारों का भी बेहद शौक है, उनके पास ‘रेंज रोवर’, ‘मर्सिडीज़ बेंज़ SL600’, ‘टोयोटा लैंड क्रूज़र’, ‘GMC युकोन XL’, ‘लेम्बोर्गिनी हरिकेन और ‘लिमोज़िन’ जैसी कार हैं.
इसके अलावा ‘ट्रिपल H’ की पत्नी और WWE की चीफ़ ब्रांड ऑफ़िसर, स्टेपी मिकमैन 79 मिलियन डॉलर (6000 करोड़ रुपये) के क़रीब है.
ट्रिपल H रेसलिंग के अलावा ‘Blade: Trinity’, ‘Relative Strangers’ ‘The Chaperone’ ‘Inside Out’ और ‘Surf’s Up 2’ जैसी कई हॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. इसके अलावा ट्रिपल H टेलीविज़न सीरीज़ ‘Pacific Blue’, ‘The Drew Carey Show’ ‘MADtv’ और ‘The Bernie Mac Show’ में भी काम कर चुके हैं.