इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में 7 साल की एक भारतीय लड़की ताबड़तोड़ शॉट मारते हुए दिखाई दे रही है. इस बच्ची को इस तरह खेलता देख न सिर्फ़ भारतीय बल्कि विदेशी क्रिकेटर भी उसकी बैटिंग के कायल हो गए हैं.

twitter

बीते मंगलवार को ESPNcricinfo ने बैटिंग करते हुए इस बच्ची का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 

फ़ुटवर्क 💪
टाइमिंग 👌 
शॉट्स 🤩 
7 वर्षीय परी शर्मा प्रतिभा से भरपूर है!

दरअसल, वीडियो में ताबड़तोड़ शॉट मारते हुए दिख रही इस बच्ची का नाम ‘परी शर्मा’ है. परी उम्र में तो महज 7 साल की हैं, लेकिन उनके शॉट्स किसी भी मंझे हुए बल्लेबाज से कम नहीं हैं. कवर ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव, पुल, हुक, बैटफ़ुट पंच और कट परी शर्मा के पिटारे में आपको क्रिकेट के सारे शॉट्स मिल जाएंगे.

twitter

7 साल की परी शर्मा तकनीक के मामले में कमाल की लगती हैं. फ़ुटवर्क का सही इस्तेमाल कर कवर ड्राइव लगाते वक्त परी विराट कोहली जैसी नज़र आती हैं तो बैटफ़ुट पंच लगाते समय वो सचिन जैसी दिखती हैं तो वहीं पुल और हुक उनका वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाता है.

इस नन्हीं क्रिकेटर को बैटिंग करता देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आर्थटन ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- असाधारण 

इंग्लैंड के ही एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 

इस वीडियो को देखिए, परी शर्मा जो मात्र 7 साल की है. उसके मूवमेंट को दिखिए कितने शानदार हैं’. 

इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज़ गेंदबाज़ शिखा शर्मा ने कहा-

शानदार… मैं परी से कुछ क्लास लेना चाहूंगी.   

इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के युवा क्रिकेटर शाई होप ने भी इन वीडियो शेयर कर लिखा- 

जब मैं बड़ा हो जाउंगा तो मैं भी परी शर्मा के जैसा बनना चाहूंगा! 

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स परी शर्मा की बैटिंग की तुलना वीरेंद्र सेहवाग से कर रहे हैं-