दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तिहरा शतक जड़ कर सबको हैरत में डाल दिया. डेविड वॉर्नर का नाबाद 335 रन बनाना सबको उनकी बल्लेबाज़ी के स्टाइल की वजह से चौंका गया. 

Cricket Australia

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उनके आगे मैथ्यु हेडन हैं, जिन्होंने 380 रन बनाए थे. 334 का स्कोर पार करते ही महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमेन का स्कोर तोड़ दिया. 

इस मौक़े पर विश्व के कई बड़े खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई संदेश भेजा. लेकिन सबसे ख़ास टेस्ट क्रिकेट के सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी ब्रायन लारा की ओर से आया. 

ब्रायन लारा ने डेविड वॉर्नर और अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा ‘735 Not Out’ 

डेविड वॉर्रन ने अपने तिहरे शतक की पारी में नाबाद रहे थे और ब्रायल लारा भी 400 रनों की पारी में नाबाद ही पवेलियन लौटे थे. 

दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में डेविड वॉर्नर की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी और 48 रन के बड़े अंतराल से हराया था.