क्रिकेट के दीवानों की अपने देश में कमी नहीं है. कर्फ़्यू लगने के बाद भी लोग उतना कर्फ्यू का पालन नहीं करते जितना क्रिकेट आने पर सड़कों पर सन्नाटा फैल जाता है. अपनी टीम को जिताने के लिए वो पूरी जी जीन लगा देते हैं. और टीम के जीतने के बाद जो ख़ुशी होती है वो तो बयां करना ही नामुमकिन है. इतना ही नहीं ऐसे कितने लोग होते हैं जो जीत के इतने दीवाने होते हैं कि वो अंधविश्वासों को भी मानने लगते हैं. जैसे- विकेट होने पर अपनी पोजिशन आख़िरी ओवर तक वैसी ही रखना. कोई टीवी बंद कर देता है तो कोई भगवान को याद करने लगता है.

asianetnews

ऐसा आम लोग ही नहीं आपके चहते क्रिकेटर भी करते हैं. वो जीत के लिए कई ऐसे अंधविश्वास हैं जिनपर विश्वास करते हैं. ख़ैर, क्रिकेटर्स के तो नहीं लेकिन उनके फ़ैंस के अंधविश्वासों के बारे में जानने की कोशिश की और पता चला कि आज के ज़माने में भी लोग अंधविश्वासों पर विश्वास करते हैं.

1. किसी के कुछ भी एक्टिविटी करने पर इंडियन टीम चौका-छक्का लगाती है तो मैं उसे वो कुछ-कुछ देर में दोहराने के लिए कहता हूं. 

– जे पी गुप्ता 

100mbsports

2. किसी दूसरी टीम का बैट्समैन ज़्यादा अच्छा खेले, तो मिट्टी में लकीर बनाकर काटो, आउट हो जाएगा. 

– अभय सिन्हा 

thespruce

3. मैं जब भी हाथ में बॉल लेकर मैच देखता हूं बॉलर की ख़ूब पिटाई होती है. 

– महिपाल बिष्ट 

pickpik

4. जितनी देर मैच चलता है मेरा भाई, भाभी को टीवी के सामने नहीं आने देता. उसको लगता है भाभी के मैच देखने से पक्का हार जाएंगे. 

– आकांक्षा तिवारी 

twitter

5. एक बार वर्ल्ड कप के दौरान मेरे बैठते ही दूसरी टीम का विकेट गिर गया तो मेरे पापा ने मुझे पूरा वर्ल्ड कप उसी जगह पर बैठे-बैठे दिखाया, उस जगह से हिलने भी नहीं दिया. 

– कृतिका निगम 

economictimes

6. अगर कोई बल्लेबाज़ 3 बार शॉर्ट रन ले, तो वो अगली ही बॉल में आउट हो जाएगा. 

– महिपाल बिष्ट 

ournagpur

7. मैच देखते समय मेरा भाई हनुमान चालीसा चला लेता है, उसे लगता है ऐसा करने से विकेट होते हैं. 

– अमित 

learnreligions

8. अभी चल रहे IPL की ही बात है, दिल्ली कैपिटल को फ़ाइनल्स में पहुंचाने के लिए पूरी इनिंग एक ही जगह बैठकर देखी. 

– नीलम 

asianetnews