हम भारतीयों को क्रिकेट से बेहद प्रेम है. मैदान पर जोश भरा माहौल, हर ओवर में लगते चौके-छक्के और बनते व टूटते रिकॉर्ड्स, क्रिकेट का यही रोमांच फ़ैंस की हार्ट बीट्स को तेज़ करने का काम करता है. भारतीयों के लिए क्रिकेट किसी इबादत से कम नहीं है और क्रिकेटर फ़ैंस के लिए भगवान से कम नहीं.

लाला अमरनाथ, विजय हज़ारे और मंसूर अली ख़ान पटौदी की विरासत को सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ और यशपाल शर्मा सरीखे खिलाड़ियों ने आगे बढ़ाया. इसके बाद सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ की विरासत को वीरेंदर सहवाग, महेंद्र सिंह, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे भारतीय क्रिकेटरों ने बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है.

ये भी पढ़िए: जानिए सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, भारत के इन 11 फ़ेमस क्रिकेटर्स के बच्चे क्या करते हैं

Sportskeeda

आज हम 90s के कुछ मशहूर भारतीय क्रिकेटरों का ज़िक्र करने जा रहे हैं. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ सरीखे क्रिकेटर आज भी हमारी यादों में किसी हीरो से कम नहीं हैं. लेकिन क्या आप अपने इन फ़ेवरेट क्रिकेटर्स की Wife’s के बारे में जानते हैं? आख़िर वो कौन हैं और क्या करती हैं.

1- मनोज प्रभाकर-फ़रहीन प्रभाकर

90 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर की पत्नी का नाम फ़रहीन प्रभाकर है. लेकिन कम ही लोगों को मालूम होगा कि फ़रहीन 90 के दशक में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं. साल 1996 में उन्होंने आख़िरी बार हिंदी फ़िल्म अग्नि प्रेम में काम किया था. फ़रहीन अब दिल्ली में रहकर सोशल वर्क करती हैं.

livehindustan

2- सचिन तेंदुलकर-अंजलि तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम अंजलि तेंदुलकर है. अंजलि पेशे से डॉक्टर हैं. शादी से पहले वो मुंबई के जेजे अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में प्रैक्टिस करती थीं. लेकिन शादी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी. अंजलि तेंदुलकर अब सोशल वर्क करती हैं. वो ‘सचिन तेंदुलकर फ़ाउंडेशन’ की सह-संस्थापक हैं, जो वंचितों के लिए स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में काम करती है.

News18

3- राहुल द्रविड़-विजेता द्रविड़  

वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम राहुल द्रविड़ ने साल 2003 में पुणे की रहने वाली विजेता पेंधरकर से शादी की थी. पेशे से MBBS डॉक्टर विजेता वर्तमान में बेंगलुरु की जानी-मानी सर्जन हैं. राहुल और विजेता के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा समित द्रविड़ भी पिता की तरह ही क्रिकेटर हैं.

Pinterest

4- सौरव गांगुली-डोना गांगुली

प्रिंस ऑफ़ कोलकाता के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली बंगाल के एक जाने माने परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सौरव गांगुली और डोना गांगुली की शादी साल 1997 में हुई थी. डोना पेशे से ओडिसी डांसर हैं. उन्होंने मशहूर गुरु केलुचरण महापात्र से डांस की शिक्षा ली है. डोना गांगुली की दीक्षा मंजरी नाम की एक डांस मंडली है, जो देशभर के बड़े मंचों पर ओडिसी डांस परफ़ॉर्म करती है.

aajtak

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के वो 10 अद्भुत रिकॉर्ड्स, जो ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज हैं

5- अजय जडेजा-अदिति जेटली

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा जामनगर के राजपरिवार से ताल्लुक रखते हैं. अजय 90 के दशक में बेहद मशहूर क्रिकेटर हुआ करते थे. तब कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ उनके लिंकअप्स की ख़बरें भी आती थीं. लेकिन अजय ने साल 2000 में अदिति जेटली से शादी कर सभी को चौंका दिया था. पॉलिटिकल परिवार से ताल्लुक रखने वाली अदिति जेटली अपने पति अजय जडेजा का बिज़नेस संभालती हैं.

indiafantasy

6- वीवीएस लक्ष्मण-जी. आर. सैलजा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण अपने स्टाइलिश खेल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. लक्ष्मण भारत के दूसरे राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन के परपोते हैं. वीवीएस ने साल 2004 में जी. आर. सैलजा से शादी की थी. सैलजा ने MCA डिस्टिंक्शन के साथ पास की थी. सैलजा साल 2012 से अपने पति द्वारा स्थापित ‘वीवीएस फ़ाउंडेशन’ की डायरेक्टर हैं, ये संस्था वंचित बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने का काम करती है.

indiatoday

7- अनिल कुंबले-चेतना रामतीर्थ

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफ़ल गेंदबाज़ अनिल कुंबले ने साल 1999 में प्रमुख ट्रेडिशनल आर्टिस्ट और कोरियोग्राफ़र चेतना रामतीर्थ से शादी की थी. चेतना रामतीर्थ अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर हैं. वो जब पहली बार अनिल कुंबले से मिलीं, तब एक ट्रांस-ओशन ट्रैवल्स में काम करती थीं. लेकिन अनिल कुंबले से शादी करने के बाद गृहिणी बन गईं.

Indiatoday

8- जवागल श्रीनाथ-माधवी पत्रावली  

90 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के पेस अटैक की जान जवागल श्रीनाथ देश के सबसे सफ़ल तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. श्रीनाथ ने साल 2007 में जर्नलिस्ट माधवी पत्रावली से शादी की थी. माधवी ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ में कॉपी-एडिटर हैं. जवागल श्रीनाथ की पहली शादी 1999 में ज्योत्सना के साथ हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था.

newstrend

9- विनोद कांबली

विनोद कांबली और उनके बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की शुरुआत साथ ही की थी. कांबली एक दौर में भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे कहे जाते थे, लेकिन क्रिकेट में पैसों की चकाचौंध ने उनका खेल बिगाड़ दिया. विनोद कांबली ने साल 2006 में मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की है. तनिष्क ज्वैलरी की पहली मॉडल एंड्रिया ही थीं.

sportslibro

10- वेंकटेश प्रसाद-जयंती प्रसाद

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए काफ़ी मशहूर थे. वेंकटेश ने साल 1996 में जयंती प्रसाद से शादी की थी. अनिल कुंबले ने ही जयंती को वेंकटेश से मिलवाया था. वेंकटेश की पत्नी जयंती शादी से पहले ‘टाइटन’ कंपनी में काम करती थीं. अब वो हाउस वाइफ़ हैं.

indiafantasy

ये भी पढ़ें: 16 साल के सचिन को देख पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने कह दी थी ये बात, फिर सचिन ने बल्ले से दिया करारा जवाब