90s WWE Wrestlers Net Worth: 90 के दशक में WWF काफ़ी मशहूर हुआ करती थी. आज WWE के नाम से मशहूर इस खेल के चाहने वालों की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है. पहले की तरह आज भी WWE Wrestlers दुनियाभर में काफ़ी मशहूर हैं. हालांकि, इंटरनेट और स्मार्टफ़ोन के इस दौर में टीवी पर फ़ैंस WWE फ़ाइट कम ही देख पाते हैं. 90 के दशक से लेकर 2000s के कई मशहूर रेसलर आज फिर से WWE रिंग में लौट चुके हैं. इसके अलावा The Rock, John Cena, Dave Bautista, The Undertaker, Randy Orton, Triple H और Van Dam जैसे रेसलर्स को अब हम हॉलीवुड फ़िल्मों में भी देख पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘द रॉक’ समेत ये 10 WWE रेसलर्स भी दिखा चुके हैं हॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा

Sporcle

दुनिया के ये मशहूर रैसलर्स आज रेसलिंग और फ़िल्मों से हर साल करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. चलिए आज आप 90s और 2000s के इन मशहूर रेसलर्स की नेटवर्थ (90s Wrestlers Net Worth) के बारे में भी बता देते हैं.

10- The Great Khali

दिलीप सिंह को आज पूरी दुनिया में द ग्रेट खली के नाम से जानती है. खली भारत के पहले WWE रेसलर थे. उन्होंने 2000s में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी और 2014 में संन्यास ले लिया. खली भारत के कई युवाओं को ट्रेनिंग देकर WWE में भेज चुके हैं. आज The Great Khali की नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर (49 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

eoutlet

9- Kane

90s के मशहूर रेसलर Kane का असली नाम Glenn Thomas Jacobs है. साल 2010-2011 में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे. केन और अंडरटेकर रिश्ते में भाई लगते हैं. रेसलिंग से संन्यास के बाद वो राजनीति में चले गए और अमेरिका के टेनेसी के मेयर भी रहे. आज केन की नेटवर्थ 9 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

wwe.com

8- The Undertaker

भारत में अगर कोई WWE रेसलर सबसे मशहूर हुआ तो वो थे Undertaker. अंडरटेकर की फ़ाइट का हमें बेसब्री से इंतज़ार होता था. साल 2007 से लेकर 2010 तक वो World Heavyweight Champion भी रहे. वो कई हॉलीवुड फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. आज The Undertaker की नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर (1,63 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

Sportskeeda

7- Dave Bautista

डेव बटिस्टा ने साल 1999 में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी और साल में एक्टिंग में बिज़ी होने के चलते 2019 में रेसलिंग से संन्यास ले लिया. साल 2006 में उन्होंने फ़िल्म Relative Strangers से हॉलीवुड में डेब्यू किया. साल 2023 में वो 4 हॉलीवुड में नज़र आ चुके हैं. बटिस्टा की नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर (1,63 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

people

ये भी पढ़ें- Then & Now: इन 15 तस्वीरों में देखें पहले से कितना बदल चुके हैं हमारे फ़ेवरेट WWE रेसलर्स

6- Shawn Michaels

90 के दशक में रेसलर शॉन माइकल के फ़ैंस की कोई कमी नहीं थी. आज भी उनके दुनियाभर में करोड़ों फ़ैंस हैं. सन 1988 में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत करने वाले माइकल ने साल 2010 में रेसलिंग से संन्यास ले लिया था. वो आज बतौर ट्रेनर WWE रेसलर्स को कोचिंग देते हैं. शॉन माइकल की नेटवर्थ 25 मिलियन डॉलर (2,04 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

Caq

5- Hulk Hogan

रेसलर हल्क हॉगन का असली नाम Terry Gene Bollea है. उनका सबसे लंबा रेसलिंग करियर रहा है. हॉगन ने सन 1977 में प्रोफ़ेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी और 2012 में संन्यास ले लिया था. आज हल्क हॉगन की नेटवर्थ 25 मिलियन डॉलर (2,04 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

fightfans

4- Brock Lesnar

अमेरिकी रेसलर ब्रॉक एडवर्ड लेसनर को रिंग में Brock Lesnar के तौर पर जाना जाता है. वो रेसलर के अलावा फ़ुटबॉल खिलाड़ी और मिक्स मार्शल आर्टिस्ट भी रह चुके हैं. ब्रॉक लेसनर की नेटवर्थ 25 मिलियन डॉलर (2,04 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

Republicworld

3- John Cena

जॉन सीना ने भी अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत 90 के दशक में ही शुरू की थी, लेकिन वो मशहूर 2000s में हुए थे. फ़ैंस को रिंग में जॉन सीना का स्टाइल काफ़ी पसंद आता था. वो आज रेसलिंग के साथ-साथ हॉलीवुड फ़िल्मों में भी नज़र आते हैं. जॉन सीना की नेटवर्थ 85 मिलियन डॉलर (6,95 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

si.com

2- Triple H

90’s के मशहूर रेसलर Triple H का असली नाम Paul Michael Levesque है. उन्होंने 1992 में अपने रेसलर करियर की शुरुआत की थी. साल 2022 में उन्होंने रेसलिंग से संन्यास ले लिया था. रेसलिंग साथ-साथ वो हॉलीवुड फ़िल्मों में भी एक्टिंग करते रहे. आज ट्रिपल एच की नेटवर्थ 170 मिलियन डॉलर (13,90 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

dailystar

1- The Rock

ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक ने अपने प्रोफ़ेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत 1996 में की थी. ड्वेन आज दुनिया के सबसे महंगे और अमीर एक्टर्स में से एक हैं. एक्टिंग में बिज़ी होने के बाद साल 2019 उन्होंने रेसलिंग को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. द रॉक की नेटवर्थ 820 मिलियन डॉलर (6,706 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

koimoi

ये भी पढ़िए: 90s के ये 10 WWE Wrestlers तो आपको याद ही होंगे, आज उनके असली नाम भी जान लीजिये