Krunal Pandya Birthday Special: इंडियन क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या की गिनती टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ों में होती है. वैसे तो इस ऑलराउंडर ने बहुत कम ही इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन आईपीएल में उनका जलवा पहले ही लोग देख चुके हैं. क्रिकेटर तो वो कमाल के हैं ही साथ में वो अपने भाई हार्दिक की तरह ही किंग साइज़ लाइफ़ जीने के आदि हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रुणाल पांड्या सालाना क़रीब 13 करोड़ रुपये कमाते हैं. इनमें आईपीएल, डोमेस्टिक क्रिकेट और कुछ ब्रैंड एंडोर्समेंट की फ़ीस शामिल है. घर तो उनका आलीशान है ही. पर उससे भी लग्ज़री क्रुणाल पांड्या की गाड़ी है.
ये भी पढ़ें: 3.73 करोड़ की कार, 1.65 करोड़ की घड़ी, पेश है हार्दिक पंड्या के कलेक्शन की ये 5 लग्ज़री चीज़ें
क्रुणाल के पास Lamborghini Huracan EVO है जिसकी क़ीमत भारत में लगभग 4-5 करोड़ रुपये है. वहीं वो आईपीएल से अब तक लगभग 50 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.

क्रुणाल पांड्या को एक्सपेंसिव घड़ियों का भी शौक़ है. इस तस्वीर में वो अपनी एक फ़ेवरेट वॉच को दिखाते दिख रहे हैं.
It’s the season to shine 💫 #DiwaliIsHere pic.twitter.com/GkRYRtmLQv
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) October 23, 2019
क्रुणाल को किंग साइज़ लाइफ़ जीना पसंद है. इसकी झलक इस तस्वीर में दिख रही है. इसमें वो स्टाइलिश थ्रोब में दुबई के एक आलीशान रिसॉर्ट की बालकनी से झांकते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्रुणाल पांड्या बने डेब्यू में सबसे तेज़ 50 लगाने वाले क्रिकेटर, पेश हैं उनके बारे में 8 रोचक तथ्य
स्टाइल में भी क्रुणाल का कोई सानी नहीं है. ये उनका कैज़ुअल लुक है.
ये फ़ेस्टिवल लुक
और ये है पार्टी लुक
क्यों अब तो आपको पक्का यकीन हो गया होगा न कि क्रुणाल पांड्या लग्ज़री लाइफ़ जीते हैं.