अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अफ़गानिस्तानी खिलाड़ियों ने तेज़ी से अपने पैर जमाए हैं. कभी विश्व की सबसे ख़राब टीमों में शुमार, आज इस टीम के खिलाड़ी महान क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
इस टीम के अंडर-19 खिलाड़ी, बहीर शाह दुनिया की नज़रों में आए हैं. 18 वर्षीय बहीर ने लेजेंड्री क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
First Class क्रिकेट में अब तक 7 मैच में 12 पारियां खेलने वाले बहीर ने 121.77 के Average के साथ 1,096 रन बनाए.

अपने डेब्यू मैच में बहीर ने Amo Region के खिलाफ़ 256 रन की शानदार पारी खेली, ये विश्व में Second Highest है.
बहीर सबसे अधिक औसत रखने वाले बल्लेबाज़ों की सूचि में पहले पायदान पर आ गये हैं. डॉन ब्रैडमैन का औसत 95.14 था.
बहीर के पास Bill Ponsford के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका था लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया और बहीर चूक गए. अपने पहले 6 Innings में बहीर ने 831 रन बनाये, ये भी एक रिकॉर्ड है.
He was the Best Batsman in the #Abdalifct2017 , is part of the #Afgu19stars playing in ICC #U19CWC.
But did you know he even broke Sir Donald Bradman’s record? Meet one of Afghanistan’s #FutureStars, Bahir Shah Mahboob. https://t.co/yPaVkSUx1C pic.twitter.com/okhpgpKjRt— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) January 9, 2018
अपनी उपलब्धि के बारे में इस नौजवान ने कहा,
मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता. मैंने 2 दिन तक लगातार बैटिंग की, लेकिन मुझे कोई असुविधा नहीं हुई. टूर्नामेंट से पहले मैंने अपनी फ़िटनेस पर काम किया और मेरे कोच ने मुझ पर बहुत मेहनत की.
बहीर शाह आईसीसी के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी अफ़गानिस्तान की तरफ़ से खेलेंगे.
इस युवा खिलाड़ी को ग़ज़बपोस्ट की तरफ़ से ढेरों शुभकामनायें.