पाकिस्तान में इन दिनों क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ‘पाकिस्तान कप‘ खेला जा रहा है. 3 अप्रैल को रावलपिंडी में ‘ख़ैबर पख़्तूनख़्वा’ और ‘फ़ेडरल एरियाज़’ के बीच एक कड़ा मुक़ाबला खेला गया, जिसमें जीत ‘ख़ैबर पख़्तूनख़्वा’ की हुई.
ये तो रही जीत की बात, अब बात करते हैं मैच के उस मज़ेदार वाक़ये की जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
दरअसल, ‘ख़ैबर पख़्तूनख़्वा’ को जीत के लिए आख़िरी ओवर की 4 गेंदों में 3 रन चाहिए थे. तीसरी गेंद पर जैसे ही बल्लेबाज़ ने शॉट मारा गेंद सीधे बाउंड्री के पास खड़े फ़ील्डर अहमद शहज़ाद के हाथों में जा पहुंची, लेकिन वो इस कैच को पकड़ नहीं पाए और गेंद ज़मीन पर गिर गई.
Review please #PakistanCup pic.twitter.com/EdXnFKyp3b
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) April 3, 2019
इधर गेंदबाज़ को लगा कि शहज़ाद ने कैच पकड़ लिया है इसलिए वो जश्न मनाने लगा. उधर गेंदबाज़ की ख़ुशी देख अहमद शहज़ाद की नौटंकी शुरू हो गयी. शहज़ाद ने तब सारी हदें पार कर दी जब कैच छोड़ने के बावजूद वो रिव्यू के लिए इशारा करने लगे कि ये कैच पकड़ा गया है कि नहीं.
हम तो ये सोचकर हैरान हैं कि आख़िर पाकिस्तानी खिलाड़ियों में इतना ग़ज़ब का कॉन्फ़िडेंस आता कहां से है? गेंद ज़मीन पर गिर गई फिर भी जनाब रिव्यू के लिए इशारा कर रहे हैं.
If he is doing this with camera on, think how many batsmen’ career he impacted with his cheatings in domestic matches.
— Shalin Desai (@shalindesai2006) April 4, 2019
Actually he forgot that we are in 2019 not in stone age and this is not a gully Cricket™ This is bloody Cricket™ Ground covered with cameras 😂
— #پاکستان_زندہ_باد🇵🇰 (@JoCkKeRrR) April 3, 2019
अगर क्रिकेट में एक्टिंग के लिए ‘ऑस्कर’ दिया जाता तो अहमद शहज़ाद इसके पहले और आख़िरी दावेदार होते.
This man is really doesn’t deserve to play cricket instead he should play Gilli Danda
— Atul Magdum (@Imatulmagdum17) April 4, 2019
सच कहूं तो पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान में ये सोचकर उतरते हैं जैसे उन्हें कोई देख ही नहीं रहा है, कैमरे भी नहीं.
He literally pick the ball up off the ground and then asked for a review….. I think I’ve seen it all now.
— Noddy1988 (@ToxicKebab) April 3, 2019
Very honest man Mr. Ahmed Shahzad. He thought perhaps grass is a part of his trousers
— Abdul Rafey (@12th_knight) April 4, 2019
Lol, why was he asking for the third umpire to check when he has clearly dropped a sitter!
— adam (@adam220202) April 3, 2019
अहमद शहज़ाद इससे पहले भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ कैच छोड़ने के बाद कुछ इसी तरह की हरकत कर चुके हैं.
Honesty level Here is another one .😂😂😂 pic.twitter.com/UlmQ8r7Fqr
— K L RAHUL (@SirKLRahul) April 3, 2019
अहमद शहज़ाद क्रिकेट में राखी सावंत से कम नहीं हैं, यकीन ना हो तो ये देख लीजिए.
It’s not looking good,Ahmad Shahzad is still unconscious. I hope he get well soon. pic.twitter.com/TBDN0zFivs
— Controversial Rana (@RmShazib) March 30, 2017
Did Ahmed Shehzad pull off a Christano Ronaldo at the field yesterday? #PakvsWI
— Rasikh (@Rasikhatta) March 31, 2017
After watching his recovery and healing , AHMED SHEHZAD is all set to be casted as new Wolverine 😂😂😂
— Abdul Rehman Khan (@arshan711) March 31, 2017
Ahmed Shehzad acting like he has been shot.
— Clive (@vanillawallah) March 30, 2017
Man of the Match
— جمہورپسند (@waqasified) March 30, 2017
Ahmed Shehzad
(For doing extra ordinary Acting)#PakvsWI