एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की करारी हार हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 

hindustantimes

भारत की इस करारी हार के बाद फ़ैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की इस हार के बाद, एक बार फिर से अनुष्का शर्मा फ़ैंस के गुस्से का शिकार हुई हैं. अनुष्का हमेशा से ही भारत की हार के बाद बिना बात के फ़ैंस के गुस्से का शिकार बनती रही हैं. ऐसा शायद इसलिए कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते, वो एक आसान टारगेट बन जाती हैं. 

इस बार भी सोशल मीडिया पर फ़ैंस न केवल विराट को, बल्कि अनुष्का को भी बुरा भला कहने में पीछे नहीं हैं. इस दौरान कई यूज़र्स ऐसे भी हैं जो अनुष्का की प्रेग्नेंसी का मज़ाक उड़ा रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक बात है. 

इस बीच ट्विटर पर अनुष्का शर्मा ट्रेंड करने लगा है.  

बता दें कि टीम इंडिया दूसरी इनिंग में 9 विकेट पर 36 रन बनाकर सिमट गई थी. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम का न्यूनतम स्कोर 42 रन था. इस दौरान भारत का कोई भी बल्लेबाज़ 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबॉर्न में खेला जाएगा.