वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम बुधवार को सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है.
वर्ल्ड कप के बाद अब क्या?
भारतीय टीम अगले साल तक कितनी होम सीरीज़ और कितने विदेशी दौरे करेगी आज हम आपको वही बताने जा रहे हैं-
3 अगस्त से 26 अगस्त
भारतीय टीम सबसे पहले वेस्ट इंडीज़ दौरे पर जाएगी. इस दौरान टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी. बताया जा रहा है कि इस दौरे के लिए विराट, बुमराह और धोनी को आराम दिया जा सकता है.
वेस्ट इंडीज़ दौरे से वापस आने के बाद टीम इंडिया 5 होम सीरीज़ खेलेगी
15 सितंबर से 23 अक्टूबर
सबसे पहले दक्षिण अफ़्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान 3 टी-20 और 3 टेस्ट मैच खेले जायेंगे.
3 नवंबर से 26 नवंबर
इसके बाद बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे.
6 दिसंबर से 22 दिसंबर
फिर वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे.
5 जनवरी से 10 जनवरी
जबकि अगले साल ज़िम्बाब्वे की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान सिर्फ़ 3 टी-20 मैच खेले जायेंगे.
14 जनवरी से 19 जनवरी
फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान सिर्फ़ 3 वनडे मैच खेले जायेंगे.
2020 में टीम इंडिया का पहला विदेश दौरा
24 जनवरी से 4 मार्च
भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के दौरे पर जाएगी. इस दौरान 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे.
12 मार्च से 18 मार्च
दक्षिण अफ़्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान 3 वनडे मैच खेले जायेंगे.
भारतीय टीम साल भर क्या-क्या करेगी ये थी पूरी जानकारी. हमारी ये कोशिश अच्छी लगी हों तो गुरु… शेयर करना न भूलें.