वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारतीय टीम द्वारा नज़रअंदाज़ किये जाने के बाद अंबाती रायुडू ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अब ख़बर है कि अंबाती रायुडू ने अपने संन्यास के फ़ैसले पर पुनर्विचार किया है.
Ambati Rayudu in a letter to Hyderabad Cricket Association: I would like to come out of retirement and play cricket in all formats. (file pic) pic.twitter.com/OVzaPjEnqx
— ANI (@ANI) August 30, 2019
33 वर्षीय अंबाती रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (एचसीए) को एक पत्र लिखकर कहा है कि संन्यास लेने का फ़ैसला उन्होंने भावनाओं में बहकर लिया था और वो अब सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
अंबाती रायुडू ने गुरुवार को एचसीए के सीओए को ई-मेल में लिखा कि-
‘मैं संन्यास के फ़ैसले को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में खेलना चाहता हूं. मैं इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल द्रविड़ को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो मेरे मुश्किल समय में मेरे साथ रहे और मुझे इस बात का अहसास दिलाया कि मेरे अंदर अभी काफ़ी क्रिकेट बची है’.
‘हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन’ ने ख़ुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि रायुडू ने अपना संन्यास वापस ले लिया है. वो साल 2019-20 के सेशन के दौरान शॉर्ट फ़ॉर्मेट में हैदराबाद की टीम के लिए खेलते दिखेंगे.
अंबाती रायुडू कुछ समय पहले ख़ुद इस बात के संकेत दे चुके थे कि वो फिर से भारतीय टीम में खेलना चाहते हैं. इस फ़ैसले के बाद अब ये तय है कि रायुडू जल्द ही मैदान पर नज़र आने वाले हैं.
अंबाती रायुडू अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. साल 2009 में भी वो BCCI से बग़ावत कर Indian Cricket League (ICL) से जुड़ गए थे. वर्ल्ड कप 2019 में रायुडू के स्थान पर विजय शंकर को चुने जाने के बाद उन्होंने सेलेक्टर्स के इस फ़ैसले की आलोचना की थी. इसके बाद उन्हें सेलेक्टर्स ने बैकअप प्लेयर्स के तौर पर रखा था, लेकिन विजय शंकर के चोटिल होने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में जगह देने से नाराज़ रायुडू ने संन्यास की घोषणा की थी.
अंबाती रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 55 वनडे मैचों में उन्होंने 47 की शानदार औसत से 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है.
😂😂😂 यह क्या,यह भी शाहिद अफरीदी बनने की राह पर है
— OnlyTushar® (@onlytusharJ) August 30, 2019
Kejriwal of cricket #Uturn 😆
— Bhrustrated (@AnupamUncl) August 30, 2019
— Aarohi Tripathy 🇮🇳 (@aarohi_vns) August 30, 2019
India ka Shahid afridi 😂
— Mask (@Mr_LoLwa) August 30, 2019
— Rimzim (@rymzim) August 30, 2019
— कुछ मत बोलो Secularism हैं (@India8Heart) August 30, 2019
Kedar jadhav, Manish pandey, Shreyas Iyer RN 👇🏻 pic.twitter.com/Qzi5vCqN2O
— Chai Waala (@chaiwaalabhakt) August 30, 2019
@RayuduAmbati you are making a mockery of yourself buddy. First ICL then made a good comeback, retiring and then again wanting to play. But honestly don’t wish to play for India no more. Request 🙏🏻🙏🏻
— Vignesh (@viggu_8391) August 30, 2019
Ambani Rayudu to retirement pic.twitter.com/hrD7Nf0zYm
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) August 30, 2019
🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/Iw0T2zBPvm
— Aashutosh singh (@ashuontwt) August 30, 2019
So salman khan wants to be on Race 4 😂😂😭
— 👻 Ghost (@Its_SSRajput_) August 30, 2019
But BCCI Accept Nahi karegi 😭😭😰
— Prof. Boies Pilled bell 🙇 (@Lil_Boies2) August 30, 2019
rayudu ke pass apna khud ka dimag nhi h kya??😜😆
— Dpkmech (@dpkmech2) August 30, 2019
— प्रोफसर उन्जॉय Raja babu 🌈 (@GaurangBhardwa1) August 30, 2019
हलवा है क्या ?
— हिंदुस्तानी ।। 💯 FB (@modiondemand) August 30, 2019
this guy has some psychological issues .. that's why he is always in trouble with cricket associations pic.twitter.com/gwZDMNCckm
— Andy (@andy_fool) August 30, 2019
Itna jaldi kadki aa gyi 😂😂😂 paisa logo se kya kya nhi krwata?
— Pikachu 2.0 (@nkb_pd) August 30, 2019
issi baat pe mjhe Rabish kumar ki line yaad aa gyi Kaun jaat ho bhai?? or Kejru ka jawab yaad aa rha hai Thook chatte hai 😂😂😂