बांग्लादेश को कल के मैच में भारत ने शिकस्त दी और सेमी-फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
क्रिकेट फ़ैन्स का दिल तो चारुलता ने जीता ही भारतीय टीम के मेंबर्स भी उनसे मिले बिना नहीं रह पाए. मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा उनसे मिले और आशीर्वाद लिया. विराट ने बाद में उनके लिए ट्वीट भी किया-
Also would like to thank all our fans for all the love & support & especially Charulata Patel ji. She’s 87 and probably one of the most passionate & dedicated fans I’ve ever seen. Age is just a number, passion takes you leaps & bounds. With her blessings, on to the next one. 🙏🏼😇 pic.twitter.com/XHII8zw1F2
— Virat Kohli (@imVkohli) July 2, 2019
अब, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने आने वाले सभी भारतीय मैच के लिए दादी के टिकट्स स्पॉन्सर करने की घोषणा की है. ट्वीट कर महिंद्रा ने इस बात की घोषणा की.
Find out who she is & I promise I will reimburse her ticket costs for the rest of the India matches!😊 https://t.co/dvRHLwtX2b
— anand mahindra (@anandmahindra) July 2, 2019
एक फ़ैन ने महिन्द्रा से ये बात कही थी और वे राज़ी हो गए.
Why don’t you sponser her?
— PV 🇮🇳 (@parveshverma16) July 2, 2019
महिंद्रा ने ये भी कहा कि वैसे वो मैच नहीं देखते पर दादी को देखकर मैच देखना शुरू किया.
As per my tradition, I wasn’t watching the match 😊 But I’m going to switch it on now just to see this lady…She looks like a match winner…. https://t.co/cn9BLpwfyj
— anand mahindra (@anandmahindra) July 2, 2019
चारुलता दादी के जोश पर अमूल ने भी कार्टून बनाया है.
The 87 year old Superfan who cheered for India! Our take…. pic.twitter.com/JTZ4zPAkMo
— Rahul da Cunha (@RahuldaCunha) July 3, 2019
दादी रॉक्स!