हैदराबाद की अरुणा बी. रेड्डी ने मेलबर्न में चल रहे जिमनास्टिक्स वर्ल्ड कप में पदक जीत कर नया इतिहास रच डाला है. इसी के साथ वो पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गईं. 22 वर्षीय अरुणा ने महिलाओं की वॉल्ट स्पर्धा में ब्रोंज़ मेडल अपने नाम किया.

scroll

इस वर्ल्ड कप में चार भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और इतिहास में पहली बार सभी अपने इवेंट के फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं हिंदुस्तान की बेटी अरुणा ने वॉल्ट में 13.649 अंक से जीत हासिल की. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर थी. मुक़ाबले में स्लोवाकिया की काइस्लेफ़ ज़ासा पहले नंबर पर रहीं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की एमिली वाइटहेड को सिल्वर मेडल जीतने का गौरव हासिल हुआ.

newsfolo

बता दें, दीपा कर्मकार 2016 में हुए रियो ओलिंपिक की महिला वॉल्ट स्पर्धा में चौथे नबंर पर रह थीं. वहीं बीते रविवार को अरुणा फ़्लोर स्पर्धा के फ़ाइनल राउंड में पहुंचने में सफ़ल रहीं. इसके अलावा राकेश पात्रा पुरुष रिंग स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे. इस साल आयोजित हुए वर्ल्ड कप सीरीज़ में 16 देश भाग ले रहे हैं.

Source : HT