वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ़ तीन दिन ही बाकि हैं, उससे पहले सभी टीमें प्रैक्टिस मैचों में जमकर पसीना बहा रही हैं. पहला मैच 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला जाएगा.

बीते शनिवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12 रनों से शिकस्त दी लेकिन इस मैच में एक ऐसा भी दृश्य देखने को मिला, जो क्रिकेट में शायद ही इससे पहले कभी देखा गया हो.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 297 का टारगेट दिया. जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी, तो फ़ील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के दो तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड और जोफ़्रा आर्चर चोटिल हो गए. मार्क वुड हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते, जबकि जोफ़्रा फ़ील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे.
SUPERB FIELDING FROM… PAUL COLLINGWOOD?!?
— FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) May 25, 2019
The 42yo assistant coach is wearing Mark Wood’s shirt and making him look very sharp inside the circle. Not a day over 21 @Colly622
FOLLOW #ENGvAUS LIVE: https://t.co/pHJ1hM8HVT#CWC19 #INDvNZ pic.twitter.com/oc1jAHbbu6
इस दौरान जोफ़्रा का सब्स्टिट्यूट फ़ील्डर तो मिल गया लेकिन जब मार्क वुड का कोई सब्स्टिट्यूट नहीं मिला, तो टीम के असिस्टेंट कोच और पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ख़ुद ही मार्क वुड की जर्सी पहनकर फ़ील्डिंग करने मैदान में उतर आये. ऐसा शायद क्रिकेट में पहली बार देखने को मिला.

दुनिया के बेहतरीन फ़ील्डरों में से एक

42 साल के कोलिंगवुड एक समय में दुनिया के बेहतरीन फ़ील्डरों में से एक थे. इंग्लैंड ने साल 2010 में उन्हें की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड जीता था.