स्प्रिंटर उसैन बोल्ट ने साल 2009 में 200 मीटर की दूरी 19.19 सेंकेंड में दौड़ कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उनका ये रिकॉर्ड अमेरिका के धावक Noah Lyles ने 10 जुलाई को तोड़ दिया. मगर आयोजकों की ग़लती की वजह से उनका नाम इतिहास में दर्ज होने से रह गया.
दरअसल, अमेरिका के धावक Noah Lyles ने Inspiration Games में हिस्सा लिया था. इस गेम में सभी धावकों ने अपने-अपने शहर से हिस्सा लिया था, जिसका प्रसारण लाइव टीवी पर किया गया था.
Noah ने 200 मीटर की रेस को 18.91 सेकेंड में पूरा कर लिया. पहले-पहल तो सबको लगा कि उन्होंने उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. मगर दोबारा वीडियो देखने पर पता चला कि Noah अपनी लेन में 15 मीटर आगे खड़े थे.
इसके बाद उन्हें इस रिकॉर्ड से हाथ धोना पड़ा, वो भी आयोजकों की ग़लती के कारण. वो ग़लत लेन में खड़े थे और इससे उनके ब्लॉक की दूरी 200 की जगह 185 मीटर रह गई. इस तरह वो 18.91 सेकेंड में 185 मीटर की दूरी तय कर पाए.
“That CANNOT be right, can it?”
— CBC Olympics (@CBCOlympics) July 9, 2020
At first glance, USA’s Noah Lyles appears to clock 18.91 in the men’s 200m race at the #InspirationGames
But it turns out he began from the wrong starting block, only running 185m, NOT 200m.
But still very fast 🔥https://t.co/YUCNA8cqpP pic.twitter.com/17cVvvkqdX
वो जिस स्पीड से भागे थे वो भी कम नहीं है, मगर विश्व चैंपियन बनने का Noah का सपना ज़रूर टूट गया. उन्होंने ट्विट कर बाद में इस पर अफ़सोस भी जताया. उनके इस ट्वीट पर लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई उन्हें तो कोई आयोजकों को इसके लिए दोषी ठहरा रहा है. ये देखिए:
You can’t be playing with my emotions like this….
— Noah Lyles (@LylesNoah) July 9, 2020
got me in the wrong lane smh 🤦🏾♂️
185M WR Holder??
— kevin shea (@kevinmshea58) July 9, 2020
it was an amazing run anyway! You looked like you absolutely shot out of a cannon https://t.co/DHaFyDmGMR
— #TheYearWeFightBack (@FlassKnows) July 9, 2020
You’ve ran 200m literally thousands of times, how’d you not know where start line was?
— Romeo (@romeo_5143) July 9, 2020
You’re the new 185m world record holder
— liam coulter (@liamco1) July 9, 2020
185m World Best though. Can't knock it.
— Cez 🐦 (@le_petit_cochon) July 9, 2020
This is the funniest thing that’s happened for ages
— Simon Richardson (@poisonarrow) July 9, 2020
Damn, that sucks.
— Nothing happened in Sector 83 by 9 by 12 (@KiwiPetrolHead) July 10, 2020
Better luck next time.
Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.