बीते रविवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में ‘राजस्थान रॉयल्स’ और ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ के बीच खेले गए मुक़ाबले में KKR ने RR को 8 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ KKR पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुका है.  

jagran.com

दरअसल, ‘राजस्थान रॉयल्स’ के 138 रनों के जवाब में जब ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ के ओपनर क्रिस लिन बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो उस वक़्त एक अजीबो-ग़रीब नज़ारा देखने को मिला. ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ की पारी का चौथा ओवर धवल कुलकर्णी कर रहे थे और उनके सामने क्रिस लिन 13 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान धवल की एक गेंद सीधे स्टंप में जाकर लगी, लेकिन क्रिस लिन की किस्मत अच्छी थी कि गिल्लियां गिरी ही नहीं.  

बस फिर क्या था सोशल मीडिया की सेना ‘स्टम्प’ को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगी- 

इससे पहले शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ धोनी ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में गेंद स्टंप पर मारी थी, लेकिन बेल्स गिरी नहीं.