फ़्रीस्टाइल फ़ुटबॉल का क्रेज़ दुनिया के कई देशों में पारपंरिक फ़ुटबॉल से भी ज़्यादा है. फ्रीस्टाइल फुटबॉल यानि फुटबॉल पर ज़बरदस्त नियंत्रण की कला. कुछ लोग तो इस कला और फुटबॉल ट्रिक्स को सीखने के लिए कई-कई घंटों तक प्रैक्टिस करते हैं.

पश्चिमी देशों में तो फ़ुटबॉल की लोकप्रियता के बारे में लोगों को अंदाज़ा है ही, लेकिन अपने देश में भी कुछ टैलेंटेड लोग फ़्रीस्टाइल फुटबॉल में अपना हाथ आज़मा रहे हैं.

सतीश शॉन नाम के शख़्स को भी ऐसा ही एक क्रेज़ी फुटबॉल फ़ैन कहा जा सकता है. आमिर फ़िल्म के बहुचर्चित गाने ‘चक्कर घुम्यो’ पर फ़िल्माये गए इस वीडियो में सतीश पूरे बैंगलोर शहर का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन फुटबॉल पर उनका कंट्रोल देखने लायक है.

इस वीडियो को 4Play मीडिया एंड कम्युनिकेशन ने अपलोड किया है. मनाली से शुरू हुए चैनल 4Play का मकसद हमारे देश में मौजूद एडवेंचर और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों और अन्य टैलेंट को एक प्लेटफॉर्म देना है.

4Play ने इस वीडियो को एक खास Psychedelic रूप दिया है. मतलब ट्रिपी शॉट्स और इफे़क्ट्स के साथ, चक्कर घुम्यो’ गाने पर ये वीडियो बेहद आकर्षक लग रहा है.

आप भी देखें इस Psychedelic फ़्रीस्टाइल फ़ुटबॉल का अद्बभुत नमूना.