भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है, लेकिन फ़ैन्स को अब भी इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा. दिमाग में बार-बार धोनी का रन आउट, विराट की झल्लाहट और रोहित का रोना ही घूम रहा है.
कहां तो हम वर्ल्डकप के सपने संजोए बैठे थे और अब धोनी को नंबर 4 के बजाय 7वें स्थान पर किसने भेजा इस बात पर बहस कर रहे हैं. फ़ैन्स अब भी धोनी के बैटिंग ऑर्डर में किये बदलाव को ही भारत की हार का मुख़्य कारण मान रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर कोई इसी बात को लेकर परेशान था कि आख़िरकार धोनी के बैटिंग ऑर्डर में किसने बदलाव किया? अब इस बात खुलासा हो चुका है.
PTI के मुताबिक़, धोनी को चौथे के बजाय 7वें स्थान पर भेजने का फ़ैसला बैटिंग कोच संजय बांगर का था. मैच की स्थिति को देखते हुए धोनी को चौथे स्थान पर भेजा जाना चाहिए था, लेकिन संजय बांगर ने युवा ऋषभ पंत को उतारा.
फ़ैन्स ऋषभ पंत के आउट होने के बाद धोनी के आने का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन आए दिनेश कार्तिक. कार्तिक भी जल्दी ही आउट हो गए. इसके बाद भी धोनी नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या को भेजा गया. बस इसी बात को लेकर फ़ैन्स हैरान थे कि आख़िर धोनी को सातवें स्थान पर उतारने का क्या मतलब. टीम इंडिया 92 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी बावजूद इसके धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर स्कोर 208 रनों तक पहुंचाया.
यहां तक कि क्रिकेट एक्सपर्ट भी चौथे नंबर पर ऋषभ पंत के बजाय धोनी को भेजने की बात कह रहे थे. कप्तान विराट कोहली भी ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर भेजने के पक्ष में नहीं थे.
कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि उस सिचुएशन में धोनी चौथे स्थान पर बल्लेबाज़ी के लिए पहली पसंद थे. वो अकसर दबाव में इनिंग को अच्छे से हैंडल करते हैं.
इसी मुद्दे को लेकर जल्द ही COA कोचिंग स्टाफ़ और कप्तान विराट कोहली के साथ विश्व कप की समीक्षा बैठक करेगा. इस दौरान संजय बांगर के इस फ़ैसले पर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही मुख्य कोच रवि शास्त्री से भी इस मुद्दे पर पर सवाल पूछे जायेंगे.